Meerut News Khabarwala 24 News Meerut :उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के प्रबन्ध निदेशक अनिल ढींगरा ने गाजियाबाद, मेरठ एवं मुजफ्फरनगर में विभिन्न पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पेयजल योजना का कार्य धीमा पाए जाने पर अधिशासी अभियंता पर संबंधित फर्म के खिलाफ एफआईआर कराने और फर्म को डिबार करने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
अनुबंधित फर्म को डिबार करने के दिए निर्देश
प्रबंधक निदेशक अनिल ढींगरा गाजियाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने अमृत 1.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत टी.एच.ए पार्ट-2 पेयजल पुनर्गठन योजना एवं टी.एच.ए पार्ट-3 पेयजल पुनर्गठन योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय टी.एच.ए पार्ट-2 पेयजल पुनर्गठन योजना के अन्तर्गत एक पंप खराब पाया गया। संबंधित अधिशासी अभियन्ता एवं अनुबन्धित फर्म को पम्प ठीक कराकर परियोजना के माध्यम से अनवरत जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । टी.एच.ए पार्ट-3 पेयजल पुनर्गठन योजना में रेनीवेल-3 तथा ओ.एच .टी पर कार्य चलता हुआ नहीं पाया गया तथा परियोजना की समुचित प्रगति भी अत्यन्त धीमी पायी गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधक निदेशक ने अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि अनुबन्धित फर्म के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए डिबार करने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया जाए
गुणवक्ता के साथ अगस्त तक पूरा कराएं निर्माण कार्य
जनपद-गाजियाबाद में यूनिट-7 सीएंडडीएस जल निगम (नगरीय), मेरठ द्वारा राज्य स्मार्ट सिटी कार्यक्रम अन्तर्गत निर्मित कराये जा रहे बहुमंजलीय कार पार्किंग का निरीक्षण किया । परियोजना प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में समस्त निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ माह अगस्त 2023 तक पूरा किया जाएगा।
मार्च 2024 तक पूरा कराएं निर्माण कार्य
जनपद मेरठ में यूनिट-7 सी.एंड. डी.एस उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय), मेरठ द्वारा द्विव्यांगजन हेतु निर्मित कराये जा रहे नवीन संकेत (मूक-बधिर) जूनियर हाई स्कूल के अन्तर्गत आवास एवं मुख्य भवन का निरीक्षण किया गया। परियोजना प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में समस्त निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ माह मार्च – 2024 तक पूर्ण किया जाए।
गौशाला का किया निरीक्षण
जनपद मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना स्थित कान्हा गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया गया। गौशाला में कुल 286 गौवंश स्वस्थ अवस्था में पाये गये। निर्देशित किया गया कि गौवंश हेतु समुचित मात्रा में जल एवं चारा की व्यवस्था की जाये तथा किसी भी दशा में गौ वंश निराश्रित ना पाये जाएं।
प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा
जनपद मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर एवं शामली में अमृत – 1.0 एवं अमृत 2.0 के अन्तर्गत निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की गई। जनपद-गाजियाबाद में अमृत 1.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत गाजियाबाद सी.एच.ए. पार्ट-2 फेस-2 पेयजल परियोजनान्तर्गत कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई। अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में समस्त निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय से पूरा किया जाए।
पेयजल योजना का निर्माण कार्य हुआ शुरू
जनपद -गाजियाबाद में अमृत-2.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत वार्ड- 46 (आंशिक) पेयजल योजना कुल लागत 6.50 करोड़ रुपये का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, जिससे 3870 आबादी लाभान्वित होगी।
133152 लोगों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मेरठ क्षेत्र की जनता को स्वच्छ पेयजल से अच्छादित करने की प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप अमृत- 2.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत मवाना नगर पेयजल योजना एवं हस्तिनापुर नगर पेयजल योजना कुल लागत 134.08 करोड़ रुपये से निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, जिससे 137895 आबादी लाभान्वित होगी। सरधना नगर पेयजल योजना, परिक्षितगढ नगर पेयजल योजना, करनावल नगर पेयजल योजना एवं खरखौदा नगर पेयजल योजना 109.88 करोड़ रुपये से निर्माण कार्य माह अगस्त 2023 से प्रारंभ होंगे, जिससे 133152 आबादी को लाभ मिलेगा।