Khabarwala24NewsHapur: श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा Mahavir Swami भगवान महावीर स्वामी का 2622 वां जन्म कल्याणक पर्व पर नगर मे भव्य पालकी यात्रा निकाली गई । प्रदेश सरकार में मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी शोभा यात्रा में भाग लिया और पालकी यात्रा का स्वागत किया। समारोह का पत्रकार संचालन सुरेश चन्द जैन ने किया।
श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि भगवान Mahavir महावीर का जन्म चैत्र त्रयोदशी को हुआ था। उन्होंने जियो और जीने दो का संदेश देकर शांति एवं अहिंसा का मार्ग अपनाया। प्रवक्ता तुषार जैन ने बताया कि इस पर्व पर सभी जैन मंदिरों को सजाया जाता है। महावीर स्वामी को वीर, सन्मति, अतिवीर, वर्धमान के नाम से भी जाना जाता है।
प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया पालकी यात्रा का स्वागत
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और जनपद के प्रभारी कपिल देव अग्रवाल ने जैन समाज के महामंत्री अशोक जैन के प्रतिष्ठान पर पहुंच कर पालकी का स्वागत किया। उन्होंने जैन धर्म के महामंत्र णमोकार महामंत्र को सुनाया और कहा कि जैन धर्म सत्य, अहिंसा, सदभाव, भाईचारे का संदेश देता है तथा समाज मे सेवा के कार्य करता है। palki yatra पालकी यात्रा के मंदिर पहुंचने पर वहा देश की आन बान शान मे अपने प्राण आहूत करने वाले शहीदो के परिवार को सम्मानित किया गया।
क्या बोले मुख्य अतिथि
समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश सीमन रहे । उन्होने कहा कि जैन धर्म की शिक्षाए मानव मात्र की सुरक्षा के लिए है। भगवान mahavir महावीर का संदेश जियो और जीने दो, अहिंसा परमो धर्म: आज भी मनुष्य को जीने का सही ढंग बताता है।
शहीदों के परिजन को किया सम्मानित
शहीद शोभित शर्मा की पत्नी ज्योति शर्मा, शहीद जितेंद्र शिशोदिया की बहन लवली शिशोदिया,शहीद विनोद कुमार की पत्नी नीतू,शहीद सुनील कौशिक के पुत्र अकित कौशिक को डिनर सैट, शील्ड भेट कर पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इन मार्गों से निकाली पालकी यात्रा
कसेरठ बाजार जैन मंदिर से प्रारंभ होकर कसेरठ बाजार, कोठी गेट, अतरपुरा, गोल मार्किट, सर्राफा बाजार, बाजार बजाजा होते हुए कसेरठ बाजार मंदिर जी पर समाप्त हुई।
यह रहे मौजूद
जैन समाज के संरक्षक इंजीनियर सतीश कुमार जैन, सुधीर जैन, अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एव पुलकित जैन, महामंत्री अशोक जैन, मंत्री आकाश जैन, तुषार जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष सुशील जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन , महामंत्री भुवन जैन, महिला जैन सुमिति की अध्यक्षा नीतू जैन, डा.रेखा जैन, बीनू जैन एडवोकेट, आर के जैन एडवोकेट, राजेश जैन, रेखा जैन, प्रभा जैन, बबीता जैन, संदीप जैन, अतुल जैन,अमित जैन,अर्चित जैन सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।