Monday, January 20, 2025

मामी की जगह भांजी दे रही थी खुर्जा में परीक्षा , मुन्ना भाई फिल्म की तर्ज कर दे रही थी परीक्षा, हापुड़ की रहने वाली है पकड़ी गई छात्रा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला 24 न्यूज बुलंदशहर: जनपद के खुर्जा के एक स्कूल में मुन्ना भाई फिल्म की तरह अपनी मामी की जगह कक्षा दवसीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाली भांजी को सचल दल ने पकड़ा है। केंद्र व्यवस्थापक ने छात्रा के खिलाफ खुर्जा नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित छात्रा हापुड़ जनपद की रहने वाली बताई जा रही है

फोटो का नहीं हो सका मिलान

यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान पहले ही दिन महादेवी अयोध्यानाथ कन्या इंटर कॉलेज खुर्जा में हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा में कॉलेज में एक छात्रा को दूसरी छात्रा की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ लिया। बताया गया कि छात्रा के एडमिट कार्ड पर धुंधला फोटो लगाकर दूसरी छात्रा  की जगह परीक्षा दे रही थी ।अटेंडेंस शीट पर हस्ताक्षर के दौरान परीक्षा दे रही छात्रा  का फोटो मेल नहीं खाया तो शक और गहरा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर छात्रा  ने बताया कि उसकी मामी ने भारत पब्लिक स्कूल मऊखेड़ा खुर्जा से हाई स्कूल का प्राइवेट फॉर्म भरा था। वह अपनी मामी की जगह परीक्षा देने के लिए आई थी। आरोपित छात्रा हापुड़ जनपद की रहने वाली बताई जा रही है । इस सूचना पर अधिकारी केंद्र पर पहुंचे और छात्रा को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

दर्ज कराया गया मुकदमा

खुर्जा नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया गया कि उनके विद्यालय महादेवी अयोध्यानाथ कन्या इण्टर कालिज किला रोड खुर्जा (बुलंदशहर) में हाई स्कूल केन्द्र संख्या 13038 विषय हिन्दी 801 की परीक्षा आयोजित हो रही हैं। जिसमें पाया गया कि भारत पब्लिक इण्टर कालिज मूंडाखेडा की छात्रा प्रीति निवासी धमरावली के स्थान पर छवि हिन्दी का पेपर देते हुए आन्तरिक सचल दल द्वारा पकड़ी गयी हैं।

 

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles