Saturday, December 7, 2024

LokSabha Chunav 2024 पिलखुवा में CM योगी बोले, आबादी से ज्यादा जमीन लेकर भी भूखा है पकिस्तान, हमने पाई आत्मनिर्भरता

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwal 24 News Hapur : LokSabha Chunav 2024 गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के पिलखुवा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को एक चुनावी सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1947 में पाकिस्तान बना। आज पाकिस्तान में 22 करोड़ की आबादी भूखे मरने की स्थिति में है, जबकि भारत में मोदी सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। मोदी सरकार में देश सुरक्षित है। इसके साथ ही उन्होंने सपा, बसपा, कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

पूरे देश में एक ही लहर (LokSabha Chunav 2024)

सीएम योगी ने कहा कि पहले चरण का चुनाव कल सम्पन्न होगा और दूसरे चरण में गाजियाबाद में हापुड़ लोकसभा के लिए अपने प्रत्याशी को चुनकर भेजना है। पूरे देश के अंदर आज एक ही लहर है, एक ही स्वर गूंज रहा है। उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम उन्हें इस दौरान लगभग पांच से छह राज्यों में जाने का अवसर प्राप्त हुआ। जो जनता की आवाज है और जनता की आवाज आज देश की आवाज बन रही है और वह आवाज है फिर से एक बार मोदी सरकार। अब की बार मोदी सरकार। अबकी बार मोदी सरकार और अबकी बार चार सौ पार का जो यह नारा देश के अंदर गूंज रहा है वैसे ही नहीं गूंज रहा है। इसके पीछे पिछले दस वर्ष के अंदर बहुत परिवर्तन है।

भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई (LokSabha Chunav 2024 )

सीएम योगी ने कहा कि हमारी पीढ़ी सौभ्याग्यशाली है कि हम नए भारत के दर्शन कर रहे हैं। इस नए भारत में आज दुनिया के अंदर भारत का सम्मान बढ़ रहा है। जिस नए भारत की सीमाएं सुरक्षित है। आतंकवाद और नक्सलवाद नियंत्रित हुआ है। अराजकता नियंत्रित हुई है। बेटी और व्यापारी सुरक्षित हुआ है।

बड़े बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य हुए हैं। हाईवे, रेलवे, मेट्रो, आईआईटी, आईआईएम, एम्स, विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय, दिल्ली से मेरठ के बीच दस लेन का हाईवे बन चुका है। रेपिड रेल का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। मेरठ तक पहुंच चुकी है और इस वर्ष के अंत तक मेरठ सिटी के अंदर हम लोग मेट्रो का कार्य भी प्रारंभ कर देंगे।

गरीब कल्याणकारी योजनाओं की कोई तुलना ही नहीं (LokSabha Chunav 2024 )

सीएम योगी ने कहा कि याद करें जब 2014 में पीएम मोदी आए थे तो देश के अंदर सिर्फ पांच शहरों में मेट्रो थी। आज बीस शहरों में मेट्रो है। अकेले यूपी के अंदर छह शहरों में मेट्रो आ चुकी है। गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, आगरा, कानपुर, लखनऊ अभी मेरठ के अंदर काम प्रारंभ करने जा रहे हैं। जबकि मोदी 2014 में आए थे तब केवल सात एम्स थे, आज देश के अंदर 22 एम्स हैं। एेसे ही अनेक क्षेत्र में कई गुना वृद्धि हुई है।

इंफ्रास्ट्रक्चर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। गरीब कल्याणकारी योजनाओं की कोई तुलना ही नहीं। याद करें 2014 से पहले भूख से मौत की शिकायत आती थी। मोदी आए उन्होंने जाति क्षेत्र मजबह, भाषा के आधार पर नहीं बल्कि, सबका साथ सबका विकास के आधार पर पूरे देश के अंदर योजनाओं का लाभ देने के लिए जो अभियान प्रारंभ किया आज उसका परिणाम हम सबके सामने है। 80 करोड़ लोग पिछले चार वर्ष से फ्री में राशन की सुविधा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं और अगले पांच वर्ष तक फ्री में राशन मिलेगा।

पाकिस्तान में 22 करोड़ लोग भूखे मर रहे (LokSabha Chunav 2024 )

सीएम ने कहा कि याद करिए 1947 में पाकिस्तान बना था। भारत को तोड़कर पाकिस्तान बना। भारत की भूमि का ज्यादा भू भाग पाकिस्तान के लिए चला गया। एक बड़ा भू भाग गया जितनी आबादी थी उससे ज्यादा भू भाग गया। आज भारत जहां 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दे रहा है वहीं पाकिस्तान में 22 करोड़ की आबादी भूखे मरने की स्थिति में है। वहां भूख के मायने हैं, ये स्थित आज पाकिस्तान की है।

भारत के अदर साठ करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये की आयुष्मान भारत की सुविधा, उत्तर प्रदेश में तो यह व्यवस्था की गई, जिस व्यक्ति के पास आयुष्मान भारत का कार्ड नहीं विधायक, सांसद या फिर पीड़ित स्वयं भी अपना प्रार्थना पत्र बनाकर भेज देता है तो पीएम मोदी ने पहले से ही जनधन एकाउंट खुलवाए हुए हैं और सीधे पैसे पीड़ित के खाते में भेज देते हैं। जिससे वह उपचार करा सकें और किसी को भी उपचार के अभाव में भटकना न पड़े।

ढेर सारी गरीब कल्याणकारी योजनाएं (LokSabha Chunav 2024 )

50 करोड़ लोगों के जन धन खाते खुल गए, 12 करोड़ किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ, 12 करोड़ घरों में शौचालयों का निर्माण, दस करोड़ लोगों के घरों में उज्जवला योजना के एलपीजी के फ्री के गैस कनेक्शन, चार करोड़ गरीबों के लिए मकान बन जाना, ढाई करोड़ लोगों के घरों में बिजले कनेक्शन मिल जाना। ढेर सारी एेसी गरीब कल्याणकारी योजनाएं हैं जितनी पाकिस्तान की आबादी है। उससे बड़ी आबादी भारत के अंदर पिछले दस वर्ष में गरीबी रेखा से मुक्त होकर के एक खुशहाल जीवन यापन कर रही है।

भगवान राम का भगवान सूर्य द्वारा सीधे-सीधे तिलक हो रहा (LokSabha Chunav 2024 )

सीएम योगी ने कहा कि देश के अंदर जो यह परिवर्तन है। यह परिवर्तन का कारण केवल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जो आपने कल अयोध्या में देखा भगवान राम का भगवान सूर्य द्वारा सीधे-सीधे तिलक हो रहा है। पूरा देश और पूरी दुनिया देखकर के उत्साहित थी। पूरा सनातन भारत गौरव से अालोकित हो रहा था। यह अदभुत क्षण हम सबके सामने कैसे आया यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। इस प्रकार के क्षण बार बार हमारे जीवन में आए यह जीवंतता निरंतर बनी रहे। 500 वर्ष के बाद रामलला को अपनी जन्म भूमि पर अपना जन्मोत्सव मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है।

बसपा, सपा, कांग्रेस पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि वह पूछना चाहते है यह जो कार्यक्रम अयोध्या में हुआ कांग्रेस, बसपा ,सपा की सरकारें होती तो क्या यह हो पाता , राम मंदिर का निर्माण कर पाते क्या, जम्मू कश्शमीर मेंधारा 370 हटा पाते क्या, तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त कर पाते क्या, हर घर की योजना लागू हो पाती क्या।

सपा बसपा और कांग्रस ने उत्तर प्रदेश को दंगा और कर्फ्यू की चपेट में ला दिया था। हर दूसरे दिन दंगा। महीनों महीनों कर्फ्यू , आज कर्फ्यू नहीं है, आज तो धूम धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकालती है। कोई रोकटोक नहीं। नौजवान के लिए आजीविका भी है, तो आपकी आस्था का सम्मान भी है। विकास भी हैं तो गरीब कल्याणकारी योजनाएं भी हैं।

अतुल गर्ग को जीताने का किया आह्वान (LokSabha Chunav 2024 )

बेटी और व्यापारी दोनों सुरक्षित है। सुरक्षा का एक बेहतर माहौल भी दिया गया है ।क्या ये सपा बसपा कांग्रेस के लोग दे पाते। इसलिए पीएम मोदी ने कहा है कि हमें विकसित भारत बनाना है। विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश चाहिए और विकसित उत्तर प्रदेश के लिए पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने चाहिए।

मोदी जी प्रधानमंत्री बनें इसके लिए अतुल गर्ग यहां से सांसद बनें इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाकर आपके बीच में उतारा है। सीएम ने कहा कि अतुल गर्ग का चुनाव के दौरान गांव गांव घर घर घूमना कठिन होगा,क्योंकि चुनाव तो केवल 14 दिन का होता है। 2000 से भी अधिक गांव पड़ते हैं। वार्ड अलग हैं, मोहल्ले अलग हैं। टाउन एरिया अलग है। इसलिए आप सबको मोदी और योगी का प्रतिनिधि बनना पड़ेगा और अतुल गर्ग स्वयं बनना पड़ेगा। अतुल गर्ग को जीताने का आह्लान किया।

बलिदानियों को सीएम योगी ने किया नमन

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले 1857 के इस क्षेत्र के बलिदानियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रथम स्वतंत्रता समर 1857 के अमर बलिदानियों की इस पावन धरा को जहां देश की स्वाधीनता के लिए 16 से अधिक अमर बलिदानियों ने हंसते हंसते फांसी के तख्ते को चूमने का कार्य किए थे। एेसी पावन धरा को वह कोटि कोटि नमन करते हैं।

सीएम योगी ने इनका भी किया जिक्र

सीएम योगी ने कहा कि महान शिक्षा विद् मेधनाथ सिंह सिसोदिया, जिनके द्वारा स्थापित संस्थान में जाने का उन्हें अवसर प्राप्त हुआ था और भक्त शिरोमणि राम शरण दास जी और उनके पुत्र अपनी राष्ट्रवादी लेखनी के माध्यम से जिन्होंने एक लंबे समय तक साहित्य की सेवा की है एेसे शिव कुमार गोयल की इस पावन धरा को बार बार नमन करते हैं।

पिलखुवा के हैंडलूम की जमकर की तारीफ

सीएम योगी ने कहा कि अपनी अदभुत शिल्प और कला के लिए यह क्षेत्र विख्यात है। यहां का हैंडलूम दि-ल्ली में और एनसीआर में नोएडा और गुड़गांव के बावजूद पिलखुवा के हस्तशिल्पी और कारीगरों ने अपने हुनर का लोहा हैंडलूम के माध्यम से मनवा ही दिया। राम नवमी के अगले दिन ही आने के लिए उन्हें इस क्षेत्र में आने का अवसर प्राप्त हुआ है।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्रे सिसोदिया, प्रदेश सरकार में मंत्री सुनील शर्मा, प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप, गाजियाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्यागी अतुल गर्ग, भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, जिला प्रभारी सतपाल सैनी, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लज्जा रानी गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, रालोद के जिलाध्यक्ष रविंद्र चौधरी, रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, अशोक गोयल आदि मौजूद थे।

LokSabha Chunav 2024 पिलखुवा में CM योगी बोले, आबादी से ज्यादा जमीन लेकर भी भूखा है पकिस्तान, हमने पाई आत्मनिर्भरता LokSabha Chunav 2024 पिलखुवा में CM योगी बोले, आबादी से ज्यादा जमीन लेकर भी भूखा है पकिस्तान, हमने पाई आत्मनिर्भरता LokSabha Chunav 2024 पिलखुवा में CM योगी बोले, आबादी से ज्यादा जमीन लेकर भी भूखा है पकिस्तान, हमने पाई आत्मनिर्भरता LokSabha Chunav 2024 पिलखुवा में CM योगी बोले, आबादी से ज्यादा जमीन लेकर भी भूखा है पकिस्तान, हमने पाई आत्मनिर्भरता LokSabha Chunav 2024 पिलखुवा में CM योगी बोले, आबादी से ज्यादा जमीन लेकर भी भूखा है पकिस्तान, हमने पाई आत्मनिर्भरता LokSabha Chunav 2024 पिलखुवा में CM योगी बोले, आबादी से ज्यादा जमीन लेकर भी भूखा है पकिस्तान, हमने पाई आत्मनिर्भरता

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles