Khabarwala24News Pilkhuwa (Hapur) : kisan पिलखुवा के गांव गालंद में बन रहे वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के विरोध में शुक्रवार को जन कल्याण किसान वेलफेयर समिति के तत्वावधान में ग्रामीणों ने पंचायत घर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इस दौरान ग्रामीणों को कई किसान संगठनों ने सहयोग दिया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शाम तक धरना शांतिपूर्वक चलता रहा। ग्रामीणों ने कहा कि डंपिंग ग्रांउड किसी भी कीमत पर बनने नहीं दिया जाएगा।
करनी सेना ग्रामीणों के साथ
धरने में अखिल भारतीय करनी सेना के अध्यक्ष शेखर चौहान ने कहा कि सांसद , विधायक और ब्लाक प्रमुख सब तुम्हारे हैं। इसके बाद भी ग्रामीणों के साथ अत्याचार हो रहा है। कोई भी पंचायत सर्वसमाज की होती है, इसमें सभी समाज के लोगों को शामिल होना चाहिए और प्लांट के विरोध में रणनीति तय होनी चाहिए। ग्रामीणों के इस आंदोलन में पूरी करणी सेना साथ है और हर कीमत पर संघर्ष के लिए तैयार है।
जब तक मांग पूरी नहीं होनी जारी रहेगा धरना
अधिवक्ता मनोज तोमर ने कहा कि जब तक प्रशासन डंपिंग ग्राउंड न बनाने की बात कहता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इसके लिए पूरे साठा चौरासी का एक-एक बच्चा इस मुहिम से जुड़ने को तैयार है। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि धरना समस्या के निस्तारण तक जारी रहेगा। धौलाना बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजीव तोमर ने कहा कि बार एसोसिएशन किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ने को तैयार है। डंपिंग ग्राउंड किसी भी कीमत पर बनने नहीं दिया जाएगा।
यह रहे मौजूद
इस दौरान किसान मजदूर संगठन से ललित राणा, ब्रहम सिंह, हेम सिंह, नितेंद्र सिंह, पुनीत कोरी, मुनेंद्र प्रधान, ब्रजमोहन सिंह, राजीव तोमर, मनवीर सिंह, अमन सिंह, राजा तोमर, सुरेश, हुकुम सिंह व लंपी शर्मा उपस्थित थे।