Khabarwala 24 News Hapur: Kinnar Samman जिला जज मलखान सिंह ने कहा कि किन्नर अद्र्धनारीश्वर का स्वरूप है, किन्नर समाज एक अपेक्षित वर्ग है। उसे समाज में अपनी पहचान देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम से एक सराहनीय शुरूआत की गई है। उन्होंने किन्नरों को आश्वासन देते हुए कहा कि न्यायिक रूप से इस वर्ग को कभी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अन्य जिलों में भी करेंगे पहल (Kinnar Samman)
नगर के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक मैरिज होम में समाजसेविका व शिक्षिका डा. वंदना वशिष्ठ द्वारा आयोजित किन्नर सम्मान समारोह के जिला जज संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मौजूद अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्य गोपाल दत्त शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीतांबर शर्मा ने कहा कि आज से हम सभी किन्नरों को अपनी बहनें स्वीकार करेंगे और जिस प्रकार हापुड़ में इस प्रकार के कार्यक्रम की पहल की गई है। उसी प्रकार अन्य जिलों में भी पहल करेंगे।
इन्हें किया सम्मानित (Kinnar Samman)
किन्नर कशिश ने जिला जज से सभी किन्नरों की सुरक्षा की मांग की। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मौजूद किन्नर कशिश, सुनारी, मन्नत, डोली, रिया, निक्की, पिंकी को सम्मानित किया गया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व विधायक गजराज सिंह, जतिन शर्मा, हर्ष शर्मा एडवोकेट , दीपक वशिष्ठ, मनोज भारद्वाज, परमानंद शर्मा, अमित चौहान, पीके शर्मा, ज्ञान चंद शर्मा, दिनेश शर्मा, महेश शर्मा, आयूष शर्मा, प्रशांत वशिष्ठ मौजूद रहे।