Friday, February 7, 2025

Karanveer Mehra बने बिग बॉस सीजन 18 के विजेता, ट्रॉफी के साथ जीती लाखों की प्राइज मनी, बेहद खुश हैं उनके फैंस

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Karanveer Mehra winner of Bigg Boss Season 18 सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले खत्म हो चुका है। शो का सस्पेंस खत्म हो गया है और विनर की घोषणा हो चुकी है। इस साल सभी कंटेस्टेंट को पछाड़कर करणवीर मेहरा बहुत शानदार खेले और ‘बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। विजेता को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली। उनकी जीत से उनके फैंस भी काफी खुश हैं। वहीं विवियन डिसेना पहले रनरअप बने और रजत दलाल दूसरे रनरअप बने। करणवीर मेहरा खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर भी रह चुके हैं।

करणवीर मेहरा बने ‘बिग बॉस18’ के विनर (Karanveer Mehra)

दरअसल पिछले कई दिनों से करणवीर मेहरा ने अपने गेम से लोगों का खूब दिल जीता था। यही वजह है कि वो शो के विनर बने। करणवीर मेहरा पिछले कई दिनों से वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे चल रहे थे। हालांकि विवियन डीसेना ने भी वोट के मामले में उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए। वहीं करण की फैमिली और फैंस इस वक्त उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं। इस शो में रनर अप विवियन डीसेना, जबकि रजत दलाल तीसरे, अविनाश मिश्रा चौथे और चुम दरांग ने पांचवे पायदान पर अपने जगह बनाई।

करणवीर की जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव (Karanveer Mehra)

करण वीर मेहरा ने साल 2004 में शो ‘रीमिक्स से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद में वह ‘बीवी और मैं , ‘रागिनी एमएमएस 2 , ‘मेरे डैड की मारुति और ‘इट्स नॉट दैट सिंपल में काम किया है। करणवीर मेहरा की पर्सनल लाइफ में काफी उतार चढ़ाव आए हैं। साल 2009 में अपनी बचपन की दोस्त देविका मेहरा से शादी की परंतु उनकी शादी टूट गई और साल 2018 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने 2021 में अभिनेत्री निधि सेठ से शादी की लेकिन यह शादी भी लंबे समय तक नहीं चल पाई और यह रिश्ता भी 2023 में खत्म हो गया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles