Khabarwala 24 News New Delhi : Kane Williamson न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में नौ हजार रन पूरे कर लिए है। शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने क्राइस्टचर्च के गले ओवल में दूसरी पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की है।
विलियमसन ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस पारी में 26वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। वह मात्र 182 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले आठवें सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं।
फैब फोर खिलाड़ियों में सिर्फ स्टीव स्मिथ से पीछे (Kane Williamson)
विलियमसन इस रिकॉर्ड के मामले में फैब फोर खिलाड़ियों में सिर्फ स्टीव स्मिथ से पीछे हैं, जो इस मुकाम को 174 पारियों में ही हासिल करने में सफल रहे।
इस तरह से विलियमसन ने सबसे तेज नौ हजार रन बनाने के मामले में जो रूट और विराट को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने क्रमशः 196 और 197 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। विलियमसन कम से कम 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले एक्टिव खिलाड़ियों में सिर्फ स्मिथ से पीछे हैं, जिनका औसत 56.40 है।
लगातार रन बरसा रहा विलियमसन का बल्ला (Kane Williamson)
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने अपने टेस्ट करियर में उल्लेखनीय रूप से निरंतरता दिखाई है, जहां उन्होंने 2017 के बाद हर साल टेस्ट में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। यहां ध्यान दिया जाना चाहिए कि किसी भी अन्य न्यूजीलैंड बल्लेबाज ने अब तक क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में आठ हजार रन भी नहीं बनाए हैं। विलियमसन का मौजूदा टेस्ट बैटिंग औसत 55 के करीब पहुंच गया है, जो रूट के 50.81 और कोहली के 48.13 के औसत से ज्यादा है।
पहली पारी के टॉप स्कोरर रहे केन विलियमसन (Kane Williamson)
विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर रहे थे, जहां उन्होंने 197 गेंदों पर 93 रन बनाए । उनकी इस पारी में दस चौके शामिल रहे थे। उनकी इस पारी के दम पर कीवी टीम 348 रन बनाने में सफल रही थी। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार विलियमसन ने इंग्लिश टीम के खिलाफ अब 17 टेस्ट मैचों में चार शतक और पांच फिफ्टी की मदद से 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं।