Monday, September 16, 2024

Ishant Sharma Happy Birthday ईशांत शर्मा का 36वां जन्मदिन: टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें धुंधली

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Ishant Sharma Happy Birthday टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा आज (2 सितंबर) 36 साल के हो गए। ईशांत के टीम इंडिया से बाहर रहने की मुख्य वजह उनकी फिटनेस और खराब फॉर्म है। ईशांत की अब टेस्ट टीम में शायद ही वापसी हो क्योंकि फास्ट बॉलिंग यूनिट में मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद जैसे युवा गेंदबाज उभरकर सामने आए हैं। ईशांत आखिरी बार नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में खेलते नजर आए थे। उसके बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं।

…जब ईशांत के सामने बेबस हुए रिकी पोंटिंग (Ishant Sharma Happy Birthday)

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने क्रिकेटिंग करियर में कई शानदार स्पेल फेंके, लेकिन 19 जनवरी 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ (WACA) टेस्ट में उनकी तूफानी बॉलिंग को फैन्स कभी नहीं भूल सकते। तब ईशांत ने ऑस्ट्रेलियाई की दूसरी पारी के दौरान नौ ओवर्स का धांसू स्पेल डाला था। इस दौरान ईशांत ने सटीक लेंथ और पेस से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को परेशान कर दिया था। आखिर ईशांत पोटिंग को आउट करने में भी कामयाब रहे थे।

9वें ओवर की पहली गेंद पर दिखाया कमाल (Ishant Sharma Happy Birthday)

वैसे शानदार गेंदबाजी के बावजूद ईशांत शर्मा शुरुआती आठ ओवर्स में कोई विकेट नहीं ले पाए थे। ऐसे में भारतीय कप्तान अनिल कुंबले उन्हें आराम देना चाहते थे, लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने कुंबले से कहा कि ईशांत लंबे स्पेल डालने में सक्षम है। ऐसे में कुंबले ने ईशांत को एक और ओवर दिया। ईशांत ने भरोसे पर खरे उतरते हुए अपने 9वें ओवर की पहली गेंद पर ही कमाल कर दिखाया। जब उन्होंने रिकी पोंटिंग को चलता कर दिया।

गेंद बल्ले से लगते हुए फर्स्ट स्लिप में गई थी (Ishant Sharma Happy Birthday)

मैच के दौरान ईशांत की ज्यादातर गेंदें अंदर की ओर आई थीं या हवा में स्विंग होते हुए बाहर निकलीं लेकिन ईशांत की वो गेंद उतनी अंदर नहीं आई और सीधी रही। पोंटिंग इस फुलर गेंद को समझ नहीं सके और गेंद बल्ले से लगते हुए फर्स्ट स्लिप में गई, जहां राहुल द्रविड़ ने आसान सा कैच पकड़ लिया। बता दें कि ईशांत शर्मा ने पहली पारी में भी पोटिंग को राहुल द्रविड़ के हाथों कैच आउट कराया था। भारतीय टीम उस टेस्ट मैच को 72 रनों से जीतने में कामयाब रही थी।

आईपीएल 2008 की नीलामी में महंगे बिके (Ishant Sharma Happy Birthday)

ईशांत का वो 9 ओवर का स्पेल इतना अच्छा था कि स्टीव वॉ ने भी इसकी तारीफ की, जो जल्दी तारीफ करने वालों में नहीं थे। अपना चौथा टेस्ट मैच खेल रहे इस तेज गेंदबाज के लिए यह काफी बड़ी बात थी। इस स्पेल ने ईशांत शर्मा की जिंदगी बदल दी। एक महीने बाद ही उन्हें आईपीएल 2008 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने $9,50,000 (नौ लाख पचास हजार डॉलर) में खरीदा।

ऐसा है ईशांत शर्मा का इंटरनेशनल करियर (Ishant Sharma Happy Birthday)

ईशांत शर्मा ने 25 मई 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। ईशांत ने भारत के लिए अब तक 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं। ईशांत ने टेस्ट में 311, वनडे इंटरनेशनल में 115 और टी20 इंटरनेशनल में 8 विकेट चटकाए। ईशांत शर्मा 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं।

सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के खिलाफ लिए (Ishant Sharma Happy Birthday)

ईशांत के अलावा कपिल देव ही ऐसा कर सके थे। ईशांत सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों में जहीर खान संग दूसरे नंबर पर काबिज हैं। ईशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 11 बार एक पारी में पांच विकेट निकाले हैं। साथ ही उन्होंने एक बार वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 10 विकेट भी चटकाए। ईशांत शर्मा ने अब तक सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के खिलाफ लिए हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की जीत के किरदार (Ishant Sharma Happy Birthday)

2008 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ टेस्ट में रिकी पोंटिंग के खिलाफ ईशांत ने यादगार स्पेल तो डाला ही था। इसके बाद वह 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की जीत के अहम किरदार रहे थे। ईशांत अपने लंबे बालों को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। 6 फीट 4 इंच की लंबाई वाले ईशांत को टीम में प्यार से ‘लंबू’ कहकर बुलाते हैं। ईशांत शर्मा ने 10 दिसंबर 2016 को भारतीय महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह के साथ शादी की थी।

अबतक सबसे सफल भारतीय तेज गेंदबाज (Ishant Sharma Happy Birthday)

कपिल देव- 434 विकेट

जहीर खान- 311 विकेट

ईशांत शर्मा- 311 विकेट

जवगल श्रीनाथ- 236 विकेट

मोहम्मद शमी- 229 विकेट

ईशांत का टेस्ट में टीमों के खिलाफ रिकॉर्ड (Ishant Sharma Happy Birthday)

1. इंग्लैंड: 23 टेस्ट- 67 विकेट

2. ऑस्ट्रेलिया: 25 टेस्ट- 59 विकेट

3. वेस्टइंडीज: 12 टेस्ट- 46 विकेट

4. न्यूजीलैंड: 9 टेस्ट- 38 विकेट

5. श्रीलंका: 12 टेस्ट- 36 विकेट

6. साउथ अफ्रीका: 15 टेस्ट- 31 विकेट

7. बांग्लादेश: 7 टेस्ट- 25 विकेट

8. पाकिस्तान: 1 टेस्ट- 5 विकेट

9. अफगानिस्तान: 1 टेस्ट- 4 विकेट

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!