Khabarwala 24 News New Delhi : Irfan Pathan IPL Commentary आईपीएल 2025 में इरफान पठान कमेंट्री नहीं कर रहे हैं जिसको लेकर कोई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। फैन्स का मानना है कि व्यक्तिगत रंजिश के कारण ही पठान को आईपीएल कमेंट्री से बाहर किया गया है। वहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार, इरफान को पैनल से बाहर कर इसलिए कर दिया है क्योंकि प्रसारणकर्ता उनके द्वारा ऑन-एयर और उनके सोशल मीडिया हैंडल पर व्यक्तिगत रंजिश रखने से खुश नहीं थे।
खिलाड़ियों पर निशाना साधने का आरोप (Irfan Pathan IPL Commentary)
बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, “पठान का कुछ साल पहले कुछ खिलाड़ियों के साथ झगड़ा हुआ था। यह मुद्दा उठाया तो अन्य जूनियर खिलाड़ी भी इस विवाद में फंस गए। उन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ियों पर निशाना साधने का भी आरोप है। भले ही उन्होंने उनका नाम न लिया हो।
“सीधी बात विद इरफान पठान” किया लॉन्च (Irfan Pathan IPL Commentary)
बता दें कि आईपीएल 2025 कमेंट्री पैनल से बाहर होने के बाद इरफान पठान ने 22 मार्च को अपना यूट्यूब चैनल “सीधी बात विद इरफान पठान” लॉन्च किया। वह इस पर खेल का गहन विश्लेषण प्रदान करेंगे। हालांकि, इरफान पहले ऐसे हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें कमेंट्री से हटाया गया है।
साल 2020 में संजय मांजरेकर पर कार्रवाई (Irfan Pathan IPL Commentary)
साल 2020 में, भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर को 2019 वनडे विश्व कप के दौरान रवींद्र जडेजा पर उनकी विवादास्पद ‘बिट्स एंड पीसेज’ कमेंट के लिए बीसीसीआई ने उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल से हटा दिया था। अब नया मामला इरफान पठान का आया है।