Khabarwala 24 News New Delhi : iQOO 13 vs Oppo Find X8 स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो दो iQOO 13 और Oppo Find X8 स्मार्टफोन ने इस हफ्ते मार्केट में एंट्री मारी है। यहां हम आपको इन दोनों फोन के फीचर्स और प्राइस के बारे में पुरी डिटेल्स बता रहे हैं। इसके बाद आप अपनी जरूरत हो बजट के हिसाब से खुद तय कर सकेंगे कि आपके लिए कौन सा स्मार्टफोन बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।
लॉन्चिंग (iQOO 13 vs Oppo Find X8)
आईकू 13 को भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च किया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जिसके जरिए आप बढ़िया क्वालिटी में वीडियो कॉल भी एंजॉय कर सकेंगे जबकि Oppo Find X8 Series की सेल 3 दिसंबर से शुरू हो गई है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा मिल रहा है।
स्टोरेज (iQOO 13 vs Oppo Find X8)
ये आईकू 13 स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस है. आपको 2K AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। ये गेमिंग के लिए अच्छा ऑप्शन है जबकि Oppo Find X8 दो वेरिएंट्स 12GB + 256GB और 16GB+512GB में आया है। फोन Mediatek Dimensity 9400 चिपसेट से लैस है। 6.95 इंच की AMOLED डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज के डॉयनामिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। दो स्टोरेज ऑप्शन मिल रहे हैं।
कैमरा (iQOO 13 vs Oppo Find X8)
इस फोन में कैमरा की बात करें तो ये फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शामिल है जबकि Oppo Find X8 में आपको कैमरा सेटअप आईकू 13 वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिकस्ल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। फोन में आपको कई एआई फीचर्स का बेनिफिट भी मिल रहा है।
बैटरी (iQOO 13 vs Oppo Find X8)
iQOO 13 में आपको 6,000mAh की पावरफुल बैटरी मिल रही है, जो कि 120W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी के मुताबिक, ये स्मार्टफोन मात्र 30 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है जबकि ओप्पो के इस फोन में आपको 5630mAh की बैटरी मिलती है जो 80W के SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग और 50W के AirVooC वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है।
कीमत (iQOO 13 vs Oppo Find X8)
iQOO 13 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 51,999 रुपये और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है। फोन की प्री-बुकिंग अमेजन पर 5 दिसंबर से शुरू होगी और इसकी सेल 11 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएगी जबकि ओप्पो के इस फोन की कीमत की बात करें तो ओप्पो फाइंड X8 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है, वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है।