CLOSE AD

भारत के 5 शहरों में IPL 2025 के मैच ‘बैन’, BCCI का चौंकाने वाला फैसला

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के थमते ही बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाकी बचे मुकाबलों के शेड्यूल नए सिरे से जारी कर दिया। फाइनल, क्वालिफायर और एलिमिनेटर समेत बचे हुए 13 ग्रुप स्टेज के मुकाबले अब 17 मई से 3 जून तक खेले जाएंगे।

हालांकि, BCCI ने नए शेड्यूल का ऐलान करते हुए अपने एक फैसले से चौंकाया भी और वो फैसला भारत के 5 शहरों में IPL 2025 के मुकाबले को नहीं कराने से जुड़ा है। नए शेड्यूल के तहत मुकाबले भारत के सिर्फ 6 शहरों में ही खेले जाएंगे। नए शेड्यूल में BCCI ने उन्हीं 6 शहरों को मैचों के आयोजन के लिए चुना है, जो भारत के अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से काफी दूर हैं जो किसी भी पड़ोसी देश की सीमा से सटे नहीं है।

सिर्फ इन 6 शहरों में IPL के मैच

अब सवाल है कि वो कौन-कौन से शहर हैं, जहां BCCI ने आगे IPL 2025 के मैच ना कराने का फैसला किया है? IPL 2025 के मुकाबले पहले बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ,चेन्नई, धर्मशाला, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद, मुल्लानपुर, विशाखापत्तनम और गुवाहाटी में होते देखे गए। इन 13 शहरों में से अब सिर्फ 6 ही वेन्यू पर आईपीएल 2025 के मुकाबले होंगे। उन 6 जगहों में बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद हैं।

धर्मशाला में आगे मैच क्यों नहीं?

बाकी बचे शहरों में विशाखापत्तनम और गुवाहाटी का ज्यादा महत्व नहीं क्योंकि वहां वैसे भी ज्यादा मुकाबले नहीं हुए। धर्मशाला भी पंजाब किंग्स का सेकंड बेस है, मगर इसकी बात महत्वपूर्ण इसलिए हो जाती है क्योंकि यही पर वो मुकाबला चल रहा था, जो भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते आनन-फानन में रद्द किया गया। धर्मशाला भारत के अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से ज्यादा दूर भी नहीं, जिसके चलते BCCI ने यहां आगे मुकाबले नहीं कराने का फैसला किया।

इन शहरों में भी IPL के मैच नहीं

धर्मशाला के अलावा चेन्नई, मुल्लानपुर, कोलकाता और हैदराबाद में भी आगे मुकाबले नहीं होंगे। इसमें चेन्नई, मुल्लानपुर, कोलकाता भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे शहर हैं चेन्नई और उसके अलावा हैदराबाद में मुकाबला नहीं कराने की एक और वजह उन शहरों की टीमों का IPL 2025 में डांवाडोल प्रदर्शन भी है। वो पहले से ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Breaking News