Khabarwala 24 News New Delhi: Instagram Reel Viral Videoसोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कानून तोड़ने से भी नहीं डरते। कभी ट्रेन के सामने खतरनाक स्टंट करते हैं तो कभी बाइक से अपनी जान जोखिम में डालते दिखाई देते हैं, इससे ना जाने कितने लोगों की जान जा चुकी है और कई पर पुलिसिया कार्रवाई भी हुई है। इसके बाद भी लोग हैं कि अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बीच सड़क पर पिस्टल लेकर डांस करती दिखाई दे रही है।
पिस्टल लहराकर बनाया रील (Instagram Reel Viral Video)
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़की लाल सलवार सूट पहनकर बीच सड़क पर हाथ में पिस्टल बंदूक लिए डांस कर रही है। सड़क पर खड़े लोग एक टक लड़की को देख रहे हैं। लड़की का नाम सिमरन यादव बताया जा रहा है, जो लखनऊ की रहने वाली है। उसने रील्स बनाने के चक्कर में कानून का मजाक उड़ाया।
instagram star सिमरन यादव लखनऊ सरेआम नियम कानून व आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाते हुए highway पर पिस्टल को लहराकर video वायरल करके समाज में अपनी बिरादरी का रौब जमा रहीं हैं परंतु अधिकारी चुप्पी साधे हुए है l @dgpup @ECISVEEP @Splucknow_rural @Igrangelucknow @adgzonelucknow @myogi pic.twitter.com/GN4zWsc1P9
— Advocate kalyanji Chaudhary (@DeewaneHindust1) May 9, 2024
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Instagram Reel Viral Video)
इस वीडियो को @DeewaneHindust1नाम के अकाउंट से x पर शेयर किया है। ए़डवोकेट कल्याणजी चौधरी ने इस पर कार्रवाई के लिए लखनऊ पुलिस समेत क्क पुलिस के ऑफिशियल अकाउंट को टैग किया है। वीडियो पर कई लोगों ने कानून की धज्जियां उड़ाने पर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि स्पष्ट नहीं है कि बंदूक असली है या नकली लेकिन क्क पुलिस ने इस पर कार्रवाई की बात कही है।
एक ने लिखा कि इंस्टाग्राम स्टार सिमरन यादव लखनऊ में बीच हाइवे पर पिस्टल लहराकर डांस कर रही हैं। ये समाज में अपनी ताकत दिखाने के लिए रौब जमा रही हैं। यह कानून और आचार संहिता के खिलाफ है। एक ने लिखा कि ये बच्चों की पिस्टल है जो नाच गाने में यूज की जाती है। वीडियो देखकर आप कैसे कह सकते हैं कि ये असली बंदूक है। एक ने लिखा कि इन पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।