Khabarwala 24 News New Delhi : Indian Bank Recruitment 2024 इंडियन बैंक ने अप्रेंटिस के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। बैंक की नौकरी (Sarkari Naukri) तलाश रहे युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं।
Indian Bank Recruitment 2024 वे इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इंडियन बैंक में इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इंडियन बैंक भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 1500 पदों पर बहाली की जा रही है। अगर आप भी इंडियन बैंक के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं तो 31 जुलाई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं।
बैंक में नौकरी पाने की आयु सीमा (Indian Bank Recruitment 2024)
इंडियन बैंक के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी आदि कैटेगरी के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट लागू है।
नौकरी पाने की आवश्यक योग्यता (Indian Bank Recruitment 2024)
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को 31.03.2020 के बाद ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर ली होगी और उनके पास पासिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए।
अप्लाई करने को देना होगा शुल्क (Indian Bank Recruitment 2024)
इंडियन बैंक भर्ती 2024 के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
इंडियन बैंक में मिलने वाली सैलरी (Indian Bank Recruitment 2024)
जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इंडियन बैंक भर्ती 2024 के जरिए होता है, तो उन्हें ब्रांचों के अनुसार नीचे दिए गए सूचीबद्ध अनुसार 15000 रुपये तक का मासिक स्टाइपेंड मिलेगा।
इंडियन बैंक में ऐसे होगा सेलेक्शन (Indian Bank Recruitment 2024)
इंडियन बैंक में नौकरी पाने के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं। उनका चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) और लेकल लैंग्वेज एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।