Sunday, December 8, 2024

India vs South Africa सूर्या हार के बाद बदलेंगे टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन? 2 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: India vs South Africa भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।

लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया का बल्लेबाजी विभाग धवस्त हो गया, जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा और मेजबान देश ने सीरीजी पर 1-1 की बराबरी की। अब माना जा रहा है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे मैच में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। दो खिलाड़ियों को भारत की ओर से डेब्यू करने का मौका मिलने की उम्मीद है।

एेसी हो सकती है सलामी जोड़ी (India vs South Africa)

अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अब तक 2 मैच में भारत की ओर से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने ही पारी की शुरुआत की है। संजू ने पहले मैच में ताबड़तोड़ शतक बनाया था। जबकि अभिषेक दोनों ही मैच में फ्लॉप हुए। हालांकि तीसरे मैच में भी दोनों की जोड़ी नजर आ सकती है। क्योंकि भारतीय स्क्वाड में तीसरा कोई विकल्प नजर नहीं आता है।

टीम के मध्यक्रम में हो सकता है बदलाव (India vs South Africa)

तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद मोर्चा संभालेंगे। लेकिन नंबर 4 से तिलक वर्मा का पत्ता कटने की उम्मीद है। दरअसल तिलक को दो मैच में मौका मिला। लेकिन वह खासा कमाल नहीं कर सके। इसके अलावा उनका हालिया प्रदर्शन भी ठीक नहीं रहा है।

तिलक ने अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 33 और दूसरे मैच में 20 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा वह अपने आखिरी 5 मैच में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। इस लिहाज से सूर्या उनकी जगह पर रमनदीप को मौका दे सकते हैं, जिन्होंने इमर्जिंग एशिया कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। रमनदीप के अलावा रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल मिडिल ऑर्डर में नजर आने वाले हैं।

इस गेंदबाज को मिल सकता है टीम में मौका (India vs South Africa)

तेज गेंदबाजी विभाग में भी एक बदलाव होने की संभावना है। आवेश खान का पत्ता कट सकता है। अब तक दो मैच में वह खासा कमाल नहीं कर सके हैं। दूसरे मैच में उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिला था। ऐसे में सूर्या, विजय कुमार वैशाक को मौका दे सकते हैं। उनके अलावा अर्शदीप तेज गेंदबाजी विभाग का हिस्सा होने वाले हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी विभाग में अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई मोर्चा संभालेंगे। वरुण ने पिछले मैच में पांच विकेट हॉल अपने नाम किए थे।

भारत की तीसरे टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन (India vs South Africa)

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, विजय कुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह।

तीसरे टी-20 मैच में कैसी रहेगी पिच?(India vs South Africa)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाना है। सेंचुरियन के इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। पिच में काफी उछाल देखने को मिलता है, जिसकी वजह से गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है। हालांकि, बाउंस होने के कारण तेज गेंदबाज इस मैदान पर खूब महफिल लूट सकते हैं। ऐसे में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा फायदे का सौदा हो सकता है। पिच में नमी होने के कारण फास्ट बॉलर्स इसका भरपूर फायदा उठा सकते हैं।

क्या कहते हैं आंकड़े?(India vs South Africa)

सुपरस्पोर्ट पार्क ने अब तक कुल 16 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 8 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि 7 मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है। सेंचुरियन के इस ग्राउंड पर पहली पारी में औसतन स्कोर 175 का रहा है। वहीं, दूसरी इनिंग में एवरेज स्कोर 157 का है। इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने स्कोर बोर्ड पर 259 रन लगाए थे, जो सुपरस्पोर्ट पार्क का अब तक का सर्वाधिक स्कोर भी है। श्रीलंका के खिलाफ प्रोटियाज इसी ग्राउंड पर 126 रन का बचाव करने में भी सफल रह चुके हैं।

बढ़त लेने की सेंचुरियन में होगी जंग (India vs South Africa)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में सीरीज में बढ़त लेने के लिए जोरदार जंग होगी। पहले टी-20 में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत का स्वाद चखा था। हालांकि, सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान टीम ने कमबैक करते हुए 3 विकेट से मैदान मारा था।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles