Khabarwala 24 News India vs South Africa : भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया का स्क्वॉड बदल गया है। भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। टीम इंडिया में घातक खिलाड़ी आवेश खान की एंट्री हुई है। भारत में अब एक स्टार खिलाड़ी को शामिल कर लिया गया है, जो दूसरे मुकाबले में कुछ कमाल दिखा सकता है। भारत को दूसरे मुकाबले में वापसी करने की सख्त जरूरत है। भारतीय खिलाड़ियों के नाम पहले मैच के बाद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। इससे टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भी बहुत नुकसान हुआ है। इस कारण से टीम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि दूसरे मुकाबले में गेंदबाज क्या चमत्कार दिखाते हैं।
स्टार खिलाड़ी को मिल चुकी है टीम में एंट्री (India vs South Africa)
पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका में भारत की गेंदबाजी में धार देखने को नहीं मिली। मोहम्मद शमी की कमी टीम को खल रही थी। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी तक चोट से नहीं उबर पाए हैं। शुरुआत में कयास लगाए जा रहे थे कि शमी साउथ अफ्रीकी दौरे से पहले ठीक हो जाएंगे, लेकिन वह ठीक नहीं हो सके और उसे टीम से बाहर कर दिया गया है। अब मोहम्मद शमी की जगह स्टार गेंदबाज आवेश खान को टीम में जगह मिली है।
क्या खेलने का मौका मिलेगा या फिर नहीं (India vs South Africa)
आवेश खान का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू होने वाला है। टी20 में उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट लेने का है। आवेश ने भारत के लिए 8 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 विकेट चटकाए हैं। ओडीआई में आवेश का बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 4 विकेट लेने का है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 19 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 विकेट चटकाए हैं। आवेश को टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा या फिर नहीं यह देखने वाली बात होगी।