Khabarwala 24 News New Delhi: India Budget 2025 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। इसी के साथ उन्होंने लगातार 8वां बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात कर उन्हें बजट की कॉपी सौंपी। राष्ट्रपति मुर्मु ने उन्हें दही चीनी खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इसके बाद निर्मला सीतारमण पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट मीटिंग में पहुंचीं। जहां बजट को मंजूरी मिली।
लेदर क्षेत्र में 22 लाख लोगों को रोजगार (India Budget 2025)
फुटवियर और लेदर के क्षेत्रों के लिए फोकस प्रोडक्ट स्कीम शुरू की जाएगी। 22 लाख लोगों के लिए रोजगार, 4 लाख करोड़ रुपए का टर्नओवर और 1.1 लाख करोड़ रुपए का निर्यात सृजित होने की संभावना।
सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब (India Budget 2025)
जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच सालों में सरकारी स्कूलों में 50000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी।
अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा (India Budget 2025)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा।
सभी जिला अस्पतालों में कैंसर सेंटर (India Budget 2025)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सभी जिला अस्पतालों में कैंसर सेंटर खोले जाएंगे.
बिहार में 3 नए एयरपोर्ट (India Budget 2025)
रिसर्च के लिए 20 हजार करोड़ का ऐलान। बिहार में 3 नए एयरपोर्ट बनेंगे। ज्ञान भारतम मिशन की शुरुआत होगी।
वित्त मंत्री सीतारमण का पर्यटन को लेकर बड़ा ऐलान (India Budget 2025)
लंबे समय से अटके 50 हजार मकान बनाए जाएंगे। 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा। 100 नए शहर उड़ान योजना से जुड़ेंगे। मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। वीजा नियमों में ढील दी जाएगी।
उड़ान स्कीम का ऐलान (India Budget 2025)
120 नई जगहों के लिए उड़ान स्कीम का ऐलान। उड़ान स्कीम से 4 करोड़ नए यात्री जोड़ने का लक्ष्य। बिहार में नए फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे. पहाड़ी इलाकों में छोटे एयरपोर्ट, हेलिपैड बनाए जाएंगे।
स्टूडेंट्स के लिए बजट पिटारे में क्या-क्या? (India Budget 2025)
निर्मला सीतारमण ने बजट में छात्रों के लिए भी बड़े ऐलान किए। उन्होंने बताया कि आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। 3 एआई सेंटर खोले जाएंगे. इसके अलावा मेडिकल में 5 साल में 7500 सीटें बढ़ाई जाएंगी.। एआई शिक्षा के लिए 500 करोड़ का बजट।
जल जीवन मिशन पर बड़ा ऐलान (India Budget 2025)
निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने जा रही है। हर घर तक नल से जल पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है।
गिग वर्कर्स के लिए बड़े ऐलान (India Budget 2025)
निर्मला सीतारमण ने बजट में गिग वर्कर्स के लिए बड़े ऐलान किए। 1 करोड़ गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी। इनका ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा।
बजट में किसानों के लिए बड़े ऐलान (India Budget 2025)
बिहार में मखाना बोर्ड का गठन, बिहार में खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया जाएगा। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई। धन धान्य योजना से 100 जिलों को जोड़ा जाएगा। फसल विविधीकरण, सिंचाई सुविधाएं और लोन से 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने की योजना में अरहर, उड़द, मसूर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। धन धान्य योजना के तहत नेफेड और एनसीसीएफ किसानों से दालें खरीदेंगे।
बजट में सीतारमण के बड़े ऐलान (India Budget 2025)
– MSME के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़
– डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन
– असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा
– स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड
– लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार
– भारत को खिलौना हब बनाएंगे
– खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना का निर्माण
सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें (India Budget 2025)
– भारत के पारंपरिक सूती उद्योग को बढ़ावा
– कपास उत्पादन के लिए 5 साल सरकार का फोकस
– पीएम धन्य धान्य योजना लाएंगे. 100 जिलों को मिलेगा फायदा
– कपास के प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर फोकस
– किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हुई।
वित्त मंत्री सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें (India Budget 2025)
– युवाओं को रोजगार देने की प्राथमिकता
– दलहन में आत्मनिर्भरता का मिशन
– बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा
– मछुआरों के लिए स्पेशल इकोनॉमी
– टैक्स, ऊर्जा और शहरी विकास पर फोकस
– गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति पर फोकस
हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड ने ध्यान आकर्षित किया- सीतारमण (India Budget 2025)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ”हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 सालों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने दुनियाभर का ध्यान आकर्षित किया है। इस दौरान भारत की क्षमता और क्षमता में विश्वास बढ़ा है। हम अगले 5 सालों को सबका विकास हासिल करने और सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्रोत्साहित करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखें।”