Khabarwala 24 News New Delhi: India Budget 2025 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। इसी के साथ उन्होंने लगातार 8वां बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात कर उन्हें बजट की कॉपी सौंपी। राष्ट्रपति मुर्मु ने उन्हें दही चीनी खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इसके बाद निर्मला सीतारमण पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट मीटिंग में पहुंचीं। जहां बजट को मंजूरी मिली।
12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं (India Budget 2025)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान किया. अब 12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा.
– 0-4 लाख तक कोई टैक्स नहीं
– 4-8 लाख तक 5 प्रतिशत टैक्स
– 8-12 लाख तक 10 प्रतिशत टैक्स
– 12-16 लाख तक 15 प्रतिशत टैक्स
– 16-20 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स
– 20-24 लाख तक 25 प्रतिशत टैक्स
– 24 लाख के ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स
बजट में सीनियर सिटीजन को बड़ी राहत (India Budget 2025)
ITR और टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई। टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की गई। टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है, चार साल तक रिटर्न भर सकेंगे। सीनियर सिटीजन को टैक्स पर छूट दोगुनी की गई।
क्या- क्या सस्ता होगा? (India Budget 2025)
– जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होंगी. कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी। LED-LCD टीवी के दाम घटेंगे। इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई। लिथियम आयन बैट्री सस्ती होगी। EV और मोबाइल की बैट्री सस्ती होगी।
-बजट में सीनियर सिटीजन को बड़ी राहत
ITR और टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई। टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की गई। टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है, चार साल तक रिटर्न भर सकेंगे। सीनियर सिटीजन को टैक्स पर छूट दोगुनी की गई।
Gig Workers के लिए बड़े ऐलान(India Budget 2025)
– ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे Gig Workers को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत करके पहचान पत्र दिया जाएगा और पीएम जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ सुविधाएं दी जाएंगी। लगभग 1 करोड़ Gig Workers को इसका लाभ मिलेगा।
– शहरी कामगारों के उत्थान की योजना को शहरी-गरीब और वंचित-समूह की आय में वृद्धि करने, सतत जीविका और बेहतर जीवन यापन के लिए लागू किया जाएगा।
– बैंकों से अधिक ऋण लेने, तीस हजार रुपये की सीमा वाले UPI Linked Credit Card और क्षमता निर्माण में सहायता देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना को बेहतर बनाया जाएगा.
कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी (India Budget 2025)
बीमा क्षेत्र के लिए FDI की सीमा बढ़ाई गई। सभी सरकारी अस्पतालों में डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। पटना IIT के हॉस्टल का विस्तार होगा। जीवन रक्षक दवाओं के दाम घटेंगे। 6 जीवन रक्षक दवाओं में कस्टम ड्यूटी घटाई गई। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। 36 जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाई गई।
यूरिया संकट होगा खत्म (India Budget 2025)
– असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाले संयंत्र की स्थापना की जाएगी.
– पूर्वी क्षेत्र में बंद पड़े तीन यूरिया संयंत्रों को फिर से खोला गया है, यह यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर कदम है।