Khabarwala 24 News New Delhi : IND vs ENG राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 15 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। इस बीच मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 12 का ऐलान कर दिया है। मतलब ये है कि इन 12 खिलाड़ियों में से किसी 11 को राजकोट टेस्ट में खेलने का मौका मिलेगा।
तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 12 का खुलासा (IND vs ENG)
11 खिलाड़ियों के साथ इस लिस्ट में तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल किया गया है। ऐसे में इंग्लैंड राजकोट टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 इन 12 खिलाड़ियों में से ही चुनेगी। बता दें मार्क वुड सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, लेकिन दूसरे मैच में उनकी जगह जेम्स एंडरसन को खेलने का मौका मिला था। मगर राजकोट टेस्ट में पिच की कंडीशन देखने हुए माना जा रहा है कि ये दोनों तेज गेंदबाज एक-साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
किस खिलाड़ी का कटेगा प्लेइंग 11 से पत्ता (IND vs ENG)
राजकोट टेस्ट में अगर जेम्स एंडरसन और मार्क वुड एक-साथ खेलते हैं तो एक स्पिनर को बाहर बैठना पड़ सकता है। बतौर स्पिनर शोएब बशीर, रेहान अहमद और टॉम हार्टले को खेलने का मौका मिला था। बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं। वहीं, दो टेस्ट मैचों में रेहान ने आठ विकेट लिए हैं और शोएब बशीर को डेब्यू का मौका मिला था। मैच में शोएब बशीर ने 4 विकेट लिए थे। ऐसे में उन्हें तीसरे टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सकता है।
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 12 (IND vs ENG)
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।