Khabarwala 24 News New Delhi: IND vs ENG भारत और इंग्लैंड के बीच टी२० सीरीज खत्म हो चुकी है। टीम इंडिया ने पांचवें टी20 को जीतकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसको लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। गंभीर ने टीम इंडिया के आक्रामक क्रिकेट का खेलने का समर्थन किया है।
टी20 सीरीज के बाद गंभीर का बड़ा बयान (IND vs ENG)
टी20 सीरीज में मिली जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि च्च्इंग्लैंड एक बेहतरीन टीम है। हम मैच हारने से नहीं डरना चाहते। हम 250-260 रन बनाना चाहते हैं और कई बार हम 120 रन पर आउट हो जाते हैं, लेकिन हम सही रास्ते पर हैं। हम आगे भी ऐसा ही करेंगे, हमें निडर क्रिकेट खेलना होगा।
अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ ३ मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। जिसको लेकर गंभीर ने कहा कि हम वनडे में जितना संभव हो उतना आक्रामक खेलना चाहते हैं, दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं।
150 रन से जीता आखिरी टी20 मैच (IND vs ENG)
भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टी20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जहां अभिषेक शर्मा की तूफानी शतक देखने को मिला। अभिषेक ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 135 रन की पारी खेली थी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 97 रन पर ढेर हो गई थी और टीम इंडिया ने 150 रन से मैच को जीत लिया था।