Khabarwala 24 News Delhi: IND VS ENG 4th test, Ranchi भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज का चौथा मैच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा। रांची टेस्ट जीतकर भारतीय टीम इस सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश। यानी यह टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया सीरीज भी जीत जाएगी।
रांची में भारत का शानदार है टेस्ट रिकार्ड (IND VS ENG 4th test)
रोहित बिग्रेड इस सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे हैं। रांची की बात की जाए तो यहां भारत का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारतीय टीम यहां कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है। रोहित शर्मा जब पिछली बार खेले थे तो उनके बल्ले से यहां दोहरा शतक आया था। वहीं, रवींद्र जडेजा की गेंदें यहां खूब कमाल दिखाती हैं। रोहित शर्मा के बल्ले से यहां सबसे ज्यादा रन निकले हैं। रोहित ने यहां 1 मैच खेला है और उनके नाम कुल 212 रन हैं। उधर , भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने यहां खेले गए 2 टेस्ट मैचों में 202 रन बनाए हैं। रवींद्र जडेजा ने यहां 2 टेस्ट मैचों में कुल 12 विकेट लिए हैं, जबकि उनके बल्ले से यहां 105 रन भी आए हैं।
दो ही टेस्ट खेले (IND VS ENG 4th test)
रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक 2 ही टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें एक ड्रॉ रहा है और एक में भारत ने जीत दर्ज की। खास बात यह है कि दोनों ही टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान विराट कोहली ने संभाली थी। मार्च 2017 में रांची के इस स्टेडियम में पहली बार भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया, जो ड्रॉ हुआ था, मैच में आॅस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 451 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने 603/9 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर डाला। चेतेश्वर पुजारा ने तब 202 रनों की पारी खेली थी, वहीं उस समय विकेटकीपर बल्लेबाज रहे ऋद्धिमान साहा ने 117 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने पारी घोषित की थी। फिर आॅस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 204/6 का स्कोर खड़ा किया था। इस तरह यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।
दूसरे टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को रांची में रौंदा (IND VS ENG 4th test)
रांची के jsca स्टेडियम में भारत ने दूसरा टेस्ट मैच अक्टूबर 2019 में हुआ। यह मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। जिसे भारत ने पारी और 202 रनों से जीता। भारतीय टीम ने तब 497/9 (पारी घोषित) का स्कोर खड़ा किया था। रोहित ने तब 212 रनों की पारी खेली थी, उनकी पारी में 28 चौके और छह छक्के शामिल रहे। रोहित के अलावा अंजिक्य रहाणे ने भी उस मैच में 115 रन बनाए थे। इसके बाद अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में 162 रनों पर सिमट गई, दूसरी पारी में फॉलोअन के बाद खेलने उतरी अफ्रीकी टीम 133 रनों पर ढेर हो गई थी।