Sunday, February 16, 2025

ICC Champions Trophy 2025 रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, बताया इन 2 टीमों को फाइनल का दावेदार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: ICC Champions Trophy 2025 भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में लंबे समय बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। इस देश में 19 फरवरी से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी। इस टूर्नामेंट को लेकर अभी से भविष्यवाणी का दौर शुरू हो गया है, जहां ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली दो टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है।

इन टीमों के बीच फाइनल में मुकाबले की उम्मीद (ICC Champions Trophy 2025)

आईसीसी रिव्यू में पोंटिंग ने कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होने की संभावना है। रोहित शर्मा और पैट कमिंस की अगुवाई में भारत और ऑस्ट्रेलिया पिछले तीन आईसीसी फाइनल में से दो में एक दूसरे से भिड़ चुके हैं। इनमें से एक ढ्ढष्टष्ट चैंपियंस ट्रॉफी की तरह ही वनडे वर्ल्ड कप भी शामिल है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि दोनों टीमों सभी फॉर्मेट में इस समय दुनिया की बेस्ट टीमों में से एक हैं। यही कारण है कि पोंटिंग को लगता है कि एक और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल हमारा इंतजार कर रहा है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हाल ही में भिड़ीं दोनों टीमें (ICC Champions Trophy 2025)

हाल ही में दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी, जिसे कंगारू टीम ने ३-१ से अपने नाम किया। पोंटिंग ने कहा, च्इस समय दोनों देशों के खिलाड़ियों की क्वालिटी के बारे में सोचें और पिछले कुछ सालों के इतिहास पर नजर डालें, तो पाएंगे कि जब भी फाइनल और बड़े आईसीसी टूर्नामेंट हुए हैं तो निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया और भारत कहीं न कहीं मौजूद रहे हैं।

पाकिस्तान को घरेलू परिस्थितियों का मिलेगा फायदा (ICC Champions Trophy 2025)

पोंटिंग ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों में से एक के रूप में चुना है। उनके मुताबिक, टूर्नामेंट के मेजबान के रूप में च्मेन इन ग्रीनज् को घरेलू परिस्थितियों का फायदा होगा। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, च्इस समय जो दूसरी टीम वाकई बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रही है, वो है पाकिस्तान। पिछले कुछ समय से उनका वनडे क्रिकेट बेहतरीन रहा है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles