Khabarwala24News Garhmukhteshwar (Hapur) Imran Ali: दहेज हत्या के आरोप में पुलिस ने नामजद आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
जिला बुलंदशहर के गांव सराय छबीला में रहने वाले सुरेंद्र सिंह बताया कि उसने अपनी पुत्री प्रवेश की शादी लगभग दो साल पहले खुड़लिया निवासी राहुल के साथ की थी। उसने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया। लेकिन दान दहेज से प्रवेश के ससुराल पक्ष में पति राहुल, ससुर भूप सिंह, सास धन्नो, जेठ गुड्ड उर्फ करण तथा जेठानी लाली खुश नहीं हुए ।
आरोप है कि आरोपी आए दिन उसकी पुत्री को कम दहेज का ताना मारते तथा मानसिक व शाररिक रूप से प्रताडित करने लगे। आरोप है कि आरोपित पिछले काफी समय से दो लाख रुपये दहेज के रूप मे मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी पुत्री को फांसी लगाकर हत्या कर दी।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जबकि नामजद अारोपित पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। शीघ्र ही शेष अारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा