Khabarwala 24 News New Delhi : Hrithik Roshan Funny Story बालीवुड की सबसे सफल और फेमस फिल्मों में से किसी के डायलॉग बड़े हिट हैं तो किसी के गाने किसी में एक्टिंग जबरदस्त है तो किसी की कहानी लेकिन कैसा हो अगर किसी फिल्म में ये सभी गुण हों। 1995 में ऐसी ही एक फिल्म आई थी जिसका नाम था ‘करण अर्जुन’।
फिल्म में कई मोमेंट्स थे। फिल्म में लगभग सबकुछ था जैसे एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी, डांस और डायलॉगबाजी. फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन थे, जिन्होंने उससे पहले और उसके बाद कई सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दीं। फिल्म में आज के समय के सुपरस्टार्स शाहरुख-सलमान की जोड़ी ने खूब रंग जमाया लेकिन एक और सुपरस्टार उस फिल्म में शामिल था, जो कैमरे के पीछे से अपनी फिल्मों में आने की तैयारी कर रहा था वो नाम है ऋतिक रोशन…
ऋतिक रोशन ने साझा किए करण-अर्जुन के अनसुने किस्से (Hrithik Roshan Funny Story)
ऋतिक ने अपने पिता राकेश रोशन के साथ फिल्म ‘करण अर्जुन’ के सेट पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। ऋतिक फिल्म की शुरुआत से लेकर इसके रिलीज तक हर समय अपने पिता के साथ मौजूद थे। उन्होंने फिल्म के सेट पर अपने पिता की कई सीन्स के दौरान मदद भी की थी। ये वही फिल्म है जहां से उनका शाहरुख और सलमान के साथ एक जुड़ाव भी बढ़ा। हाल ही में ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े किस्से को सभी के साथ शेयर किया है।
हां मैं करण और अर्जुन के साथ जवान कबीर लग रहा हूं (Hrithik Roshan Funny Story)
ऋतिक ने फिल्म के सेट से कुछ फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘करण अर्जुन का अनुभव। हां मैं करण और अर्जुन के साथ जवान कबीर लग रहा हूं। एक असिस्टेंट के तौर पर उस दौरान मुझे याद है मिनर्वा थिएटर किसी भी फिल्म की रिलीज के दिन के लिए सबसे महत्वपूर्ण थिएटर हुआ करता था। मैं और पापा के दूसरे असिस्टेंट अनुराग (दूसरी फोटो में सफेद स्वेटशर्ट में मौजूद) ने फिल्म को रिलीज से पहले उस थिएटर की स्क्रीन पर देखा और बहुत निराश हुए थे।’
‘मैं शाहरुख-सलमान को रोकने के लिए गाड़ी पर कूद गया’ (Hrithik Roshan Funny Story)
ऋतिक ने आगे लिखा, ‘फिल्म का प्रिंट काला और फीका लग रहा था। हमने पूरी स्क्रीन को धुलवाया। हमने वहां मौजूद मैनेजर को बोलते हुए सुना था कि आज 24 सालों के बाद ये स्क्रीन धुली है। एक और मजेदार बात, भंगड़ा पाले गाने के दौरान एक दिन देर रात शाहरुख और सलमान की एक मजेदार टीम ने कहा कि वो गाड़ी से सारिस्का को छोड़ दिल्ली जा रहे हैं और सुबह तक वापस आ जाएंगे। मेरा दिमाग घूम गया और मैं रोकने के लिए गाड़ी के बोनट के ऊपर कूद गया।
30 सालों से सभी की पसंदीदा बनी है फिल्म ‘करण अर्जुन’ (Hrithik Roshan Funny Story)
शूटिंग पर पहुंचने का समय 6 बजे था और मेरी जिम्मेदारी थी कि पिता का वक्त बर्बाद ना हो। ऋतिक ने अंत में लिखा, ‘सलमान और शाहरुख को एक्टिंग करता देख मेरे जैसे 17 साल के लड़के के लिए एक बहुत बड़ी सीख थी। वो बेहतरीन ऑन सेट प्रेक्टिकल एक्टिंग स्कूल था। करण-अर्जुन अब थिएटर्स में फिर दोबारा लगी हुई है। फिल्म को मेकर्स ने 22 नवंबर को री रिलीज किया है। फिल्म 30 सालों से सभी की पसंदीदा बनी है और लोग दोबारा जरूर देखने जाएंगे।