Khabarwala 24 News Hapur: HPDA जनपदवासियों के लिए अच्छी खबर है। कंवेन्शन सेन्टर / ओपन ऐयर थियेटर व स्पोर्टस कॉम्पलेक्स और टैक्सटाइल एंड ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर फॉर टेक्सटाइल एण्ड हैण्डलूम इन्डस्ट्रीज़ का जल्द निर्माण कार्य होगा। इन निर्माण कार्यों पर करीब 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे। लखनऊ में हुई बैठक में इन कार्यों को हरी झंडी मिल गई हैं।
लखनऊ में हुई बैठक में मिली अनुमति (HPDA)
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्लानिंग बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्लानिंग बोर्ड की योजना ‘स्पेशल असिस्टेन्स टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट-2024-25′ के अन्तर्गत आनन्द विहार आवासीय योजना में कंवेन्शन सेन्टर/ओपन ऐयर थियेटर व स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण का प्रस्ताव था।
इसके साथ साथ पिलखुवा स्थित टैक्सटाइल सेंटर योजना में टेक्सटाइल एण्ड ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर फॉर टेक्सटाइल एण्ड हैण्डलूम इन्डस्ट्रीज़ के निर्माण का भी प्रस्ताव था। इस प्रस्ताव को लेकर 12 सितंबर को अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की नितिन गोकरण की अध्यक्षता में लखनऊ में बैठक हुई। जिसमें एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की चेयरमैन संयुक्ता समद्दर, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. नितिन गौड़ व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्लानिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी।
जनपद में इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी होगी दूर (HPDA)
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ ने बताया कि जनपद हापुड़ में इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी के दृष्टिगत हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित उपरोक्त तीनों प्रोजेक्ट्स पर विचार विमर्श किया गया तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्लानिंग बोर्ड द्वारा इन प्रोजेक्ट्स के वित्त पोषण हेतु सहमति प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्लानिंग बोर्ड द्वारा हापुड़ स्थित आनन्द विहार आवासीय योजना में कवेन्शन सेन्टर / ओपन ऐयर थियेटर के निर्माण हेतु 25 करोड़ रुपये व आनन्द विहार योजना में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये तथा पिलखुवा स्थित टैक्सटाइल सेंटर योजना में टैक्सटाइल एंड ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर फॉर टेक्सटाइल एण्ड हैण्डलूम इन्डस्ट्रीज़ के निर्माण हेतु 25 करोड़ रुपये के वित्त पोषण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपदवासियों को मिली उच्च स्तरीय सुविधा (HPDA)
इस प्रकार 60 करोड़ के प्रोजेक्ट्स राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्लानिंग बोर्ड से वित्त पोषण प्राप्त कर हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए जाएंगे। जिससे जनपद हापुड़ में उच्च स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होगा तथा जनपदवासियों को अपने ही जनपद में कंवेशन सेन्टर / ओपन ऐयर थियेटर, स्पोर्टस कॉम्पलेक्स और टेक्सटाइल एण्ड ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर फॉर टेक्सटाइल एण्ड हैण्डलूम इन्डस्ट्रीज की उच्च स्तरीय सुविधा प्राप्त हो सकेगी।