Khabarwala 24 News Hapur: HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ द्वारा अवैध निर्माणों/अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में आज बुधवार को हापुड़ एवं पिलखुवा विकास क्षेत्र में एचपीडीए के सचिव / सक्षम अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में चार स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची रही।
इन स्थानों पर की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई (HPDA)
प्राधिकरण की टीम ने ग्राम जरौठी में अजय चौधरी व वेदपाल सिंह की 12500 वर्ग मीटर, ग्राम दोयमी धनौरा रोड पर जयप्रकाश, सतेंद्र व अशोक की 15000 वर्ग मीटर, ग्राम दोयमी धनौरा रोड पर धर्मपाल की 21000 वर्ग मीटर, काली नदी के पास एनएच-नौ पर बाबूगढ़ छावनी में हार्षित बाना की 2500 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया। दोनों स्थानों पर मानचित्र स्वीकृत नहीं था।
यह रहे अभियान में शामिल (HPDA)
अभियान में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता वीरेश राना एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था।
प्राधिकरण के सचिव ने दी चेतावनी (HPDA)
हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओ को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओ / विकासकर्ताओ के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।