Friday, March 21, 2025

शहरी गरीबों का अब (Avas)आशियाना बनाना होगा आसान, शासन को भेजी डीपीआर, डूडा ने 2386 लाभार्थियों की शासन को भेजी डीपीआर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

khabarwala24newsHapur: प्रधानमंत्री आवास (Avas) योजना (शहरी) के तहत एक घर हो अपना का सपना संजोने वाले गरीबों के लिए अच्छी खबर है। नगर पालिका पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, और नगर पंचायत बाबूगढ़ में रहने वाले 2386 गरीब परिवारों को जल्द ही पक्का घर मिल सकेगा। प्रशासन ने तहसील और निकायों से सत्यापन के बाद(डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट)डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी है। संभावना जताई जा रही है कि बहुत ही जल्द लाभार्थियों के खातों में 50-50 हजार रुपये की पहली किस्त मिल जाएगी। जिसके बाद वह घर का निर्माण कार्य शुरू करा सकेंगे।

प्रधानमंत्री आवास (Avas) योजना उन गरीबों के लिए बनी है, जो अपने बलबूते मकान नहीं बना सकते हैं। जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीबों से आवेदन मांगे थे। आवेदनों का सत्यापन करने के बाद 2386 आवेदक पात्र मिलने के बाद शासन को डीपीआर बनाकर भेजी है। अब शासन से धन मिलने का इंतजार है। नगर पालिका हापुड़ में दो हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। जिनमें से 1708 आवेदक पात्र मिले। पिलखुवा नगर पालिका में 419 ने आवेदन किया था, जिनमें से 252 पात्र मिले हैं। गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले 560 गरीबों ने आवेदन किया था, जिनमें से 412 आवेदन पात्र मिले। इसी प्रकार बाबूगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र में 22 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 14 पात्र मिले हैं। योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 50-50 हजार, दूसरी किस्त में 1.50 लाख और तीसरी किस्त के रूप में 50-50 हजार रुपये शासन से मिलेंगे।

क्या कहती हैं मुख्य विकास अधिकारी

आवेदनों की जांच के बाद 2386 लाभार्थियों की डीपीआर शासन को भेज दी है। स्वीकृति मिलते ही धनराशि मिलते ही लाभार्थियों के खातों में भेज दी जाएगी। उन्होंने लाभार्थियों से अपील की है कि वह योजना का लाभ लेने के लिए किसी को भी धनराशि न दें। यदि किस्त दिलाने के नाम पर उनसे कोई धनराशि मांगता है तो कार्यालय में लिखित या मौखिक शिकायत कर सकते हैं। अगर कुछ दिक्कत आती है कि संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें। प्रेरणा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles