Khabarwala 24 News Simbhaoli (Hapur)(अमजद खान) : House Fire भारतीय किसान यूनियन के ब्लाॅक अध्यक्ष के मकान में देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया । मोहल्ले के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।
क्या है मामला (House Fire)
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह देर रात्रि में अपने बड़े भाई तसव्वर अली के साथ किसी रिश्तेदार को देखने के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में गए हुए थे । देर रात को पड़ोसियों का फोन आया कि घर में भयंकर आग लग गई है। आनन फानन में वह वापस लौटे, लेकिन तब तक घर में लगा एसी, बैड और घरेलू सामान समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।