Khabarwala 24 News New Delhi : Honda Upcoming Motorcycles अगर आप भी निकट भविष्य में होंडा की प्रीमियम मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से होंडा के मोटरसाइकिल की डिमांड रही है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) डॉमेस्टिक मार्केट में अपने कई मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। होंडा की अपकमिंग बाइक CBU रूट के जरिए अगले साल यानी 2025 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं अगले साल मार्केट में एंट्री करने वाली ऐसे ही कंपनी की 3 अपकमिंग मोटरसाइकिल के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
होंडा CB750 हॉरनेट (Honda Upcoming Motorcycles)
होंडा अगले साल भारत में अपनी मोस्ट अवेटेड CB750 हॉरनेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि होंडा CB750 हॉरनेट में पावरट्रेन के तौर पर 755cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा जो 90.5bhp की अधिकतम पावर और 65Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। बता दें कि बाइक की ओवरऑल डिजाइन मॉडर्न और शार्प रहेगी। वहीं, फीचर्स के तौर पर बाइक में 5-इंच का टीएफटी डिस्पले भी मिलेगा।
होंडा CB 650R (Honda Upcoming Motorcycles)
नई प्रीमियम बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए होंडा CB 650R एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि यह मिडिलवेट 650cc नेकेड बाइक 2025 मॉडल के लिए मौजूदा डिजाइन को बरकरार रखेगी। पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 648cc का इन-लाइन 4-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा जो 95bhp की अधिकतम पावर और 63Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। बता दें कि इस टू-व्हीलर के सीट की ऊंचाई 810 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 150 मिलीमीटर है।
होंडा CBR 650R (Honda Upcoming Motorcycles)
नई स्पोर्ट मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए होंडा CBR 650R का अपडेटेड मॉडल एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। हालांकि, होंडा CBR 650R के 2025 मॉडल में पावरट्रेन के तौर पर मौजूदा 648cc 4-सिलेंडर इंजन जारी रखा जाएगा जो 87bhp की अधिकतम पावर और 57.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी।