Khabarwala24 News :मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने धूमधाम तरीके से Holi होली का पर्व मनाया । होली पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के और पुलिस लाइन की होली के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायल हो रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि आईपीएस (IPS)अधिकारी और हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा आंटी पुलिस बुलालेगी समेत अन्य गानों पर जमकर थिरक रहे हैं। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ समेत सभी थानों प्रभारी व पुलिस कर्मी भी होली मना रहे हैं।
पुलिस लाइन में किया गया बेहतर इंतजाम
एसपी अभिषेक वर्मा के साथ अन्य अधिकारियों ने गुलाल उड़ाकर धूमधाम के साथ Holi होली का त्यौहार मनाया है। इस दौरान गीत भी गाए गए। पुलिस लाइन में सभी थानों के प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए। गुलाल के साथ मिठाई और अन्य खाने-पीने का इंतजाम भी पुलिस ने किए। प्रतिसार निरीक्षक की बेहतर व्यवस्था की एसपी ने तारीफ भी की।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर दिखी पुलिस
पुलिस ने जिले में इस तरह की व्यवस्था की हुई थी कि एक तरफ पुलिस लाइन में Holi होली का त्यौहार मनाया गया तो वहीं दूसरी ओर सड़कों पर हापुड़ पुलिस के जवान भी तैनात हुए दिखाई दिए। जनपद में शांति पूर्वक तरीके से होली का पर्व सम्पन्न हुआ।