Khabarwala24newsHapur : एलाइंस क्लब क्रिस्टल ने फागोत्सव के पावन पर्व पर Holi होली मिलन का आयोजन किया, जिसमे क्रिस्टल परिवार की महिलाओं ,बच्चो और पुरुषो ने होली के गीतों पर झूम झूम कर नाचते गाते हुए होली उत्सव का आनंद लिया। सदस्यो ने एक दूसरे को चंदन और गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाइयां दी ।और फूलों की होली का जमकर आनंद उठाया।
क्लब के अध्य्क्ष भगवंत गोयल ने सभी सदस्यों को होली की बधाई देते हुए कहा कि हमारा क्रिस्टल परिवार सनातन धर्म के सभी त्योहारों को धूम धाम से मनाता है।
सचिव राहुल गुप्ता ने कहा होली उत्सव हमारे प्रमुख त्योहारों में से एक है, हमे प्रेम और प्रीत के इस त्यौहार को आनंद पूर्वक मनाना चाहिए। PRO योगेन्द्र कुमार ने बताया कि क्लब हर वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन करता है जिसमे सभी सदस्य, महिलाएं और बच्चे एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर नाचते गाते हुए लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाते है और होली के त्योहार का आनंद लेते है। इस अवसर पर क्लब की ओर से मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर अध्य्क्ष भगवंत गोयल, सचिव राहुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गोयल, PRO योगेन्द्र अग्रवाल मोनु, रविन्द्र सिंहल, राहुल जैन, सचिन अग्रवाल शालू, अभय मित्तल, नवीन जैन, अंकुर गुप्ता, सर्वेश गोयल, रवि मोहन गर्ग, राजेश वर्मा, सौरभ गोयल, कपिल अग्रवाल, धीरज गर्ग , सप्रेम चिटकारा, परिवार सहित सभी एलाइंस साथी मौजूद रहे।