Khabarwala 24 News New Delhi: Heeramandi नेटफ्लिक्स (Netflix) की मोस्ट अवेटेड सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। संजय लीला भंसाली की इस सीरीज का ट्रेलर देख आप भी कह उठेंगे कि उनकी बनाई हुई कोई भी फिल्म या सीरीज इग्नोर कर पाना मुश्किल है। वो हर कहानी में जान फूंक देते हैं और हर चीज को इतनी इंटेंसिटी के साथ पेश करते हैं कि आप कई साल तक उसे नहीं भुला सकते। अब सामने आया हीरामंडी का ट्रेलर भी कुछ ऐसा ही है। एक बार फिर उन्होंने भव्य सेट और शाही कॉस्ट्यूम के साथ दमदार कहानी परोस दी है।
दमदार एक्टिंग ट्रेलर में दिखी (Heeramandi)
इस बार वो तवायफों की वो अनसुनी कहानी सुनाने वाले हैं जो आपके भी रोंगटे खड़े कर देगी। ट्रेलर में हर किरादर जबरदस्त एक्टिंग करता नजर आ रहा है। चाहे अदिति राव हैदरी हो या सिर्फ सोनाक्षी सिन्हा सभी ने अपने डायलॉग्स और एक्सप्रेशंस से फैंस के दिल जीत लिए हैं। हर कोई इस ट्रेलर को देख इसी में खोया हुआ नजर आ रहा है। ट्रेलर में मनीषा कोइराला , शर्मिन सेगल , संजीदा शेख और ऋचा चड्ढा ने अपने अभिनय से फैंस को एक बार फिर इम्प्रेस कर दिया है।
डायलॉग्स ने डाली जान (Heeramandi)
शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन भी भारी डायलॉग मारते हुए नजर आ रहे हैं। फरदीन खान भी कई साल बाद शोबिज में मजबूत एंट्री करते हुए नजर आए। सभी कलाकारों ने एक साथ आकर कहानी में जैसे जान डाल दी है। जब ये डायलॉग आता है इश्क और इंकलाब के बीच फर्क नहीं होता तो वाकई कहानी की इंटेंसिटी फील हो जाती है। इस स्टोरी में आपको देखने को मिलने वाला है कि जब मुजरे वाली मुल्क वाली बनेंगी तो क्या होगा।
ड्रामा, रोमांस और पॉलिटिक्स से भरपूर है ट्रेलर (Heeramandi)
तवायफों की रियल लाइफ स्टोरी तो आपको देखने को मिलेगी ही साथ ही इस सीरीज में आपको रोमांस, ड्रामा और पॉलिटिक्स का डोज भी मिलने वाला है। ये शो जितना रोमांटिक होगा उतना ही इमोशनल भी होगा। यानी अब ट्रेलर इतना ऑडियंस को बांधे हुए है तो सोचिए 1 मई को क्या होगा जब ये कहानी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी। अब इस खूबसूरत, शाही दुनिया में जहां प्रेम, हानि और मुक्ति एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, इसमें खोने के लिए सब बेताब बैठे हैं।