खबरवाला 24 न्यूज, हापुड़
गंभीर रूप से बीमार गर्भवती के इलाज के लिए अब जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उनके लिए हाइ डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) की स्थापना की जाएगी। इससे गरीब रोगियों को काफी राहत मिलेगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि इस यूनिट को जिला अस्पताल में बनाया जाएगा। बजट की मांग शासन को भेजी गई है। इस यूनिट के स्थापित होने के बाद मातृ मृत्यु दर में कमी आ सकेगी। इस यूनिट को स्थापित करने के पीछे मंशा है कि महिलाओं को इलाज में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से गंभीर गर्भवती को जिला अस्पताल रेफर किया जाता है। कभी-कभी यहां पर भी सुविधाओं के अभाव में समस्या हो जाती है। ऐसे में गर्भवती की स्थिति बिगड़ने पर उसे मेडिकल कालेज ले जाना पड़ता है। इस स्थिति को देखते हुए मातृ मृत्युदर को कम करने के लिए यहां पर हाइ डिपेंडेंसी यूनिट खोलने की तैयारी की जा रही है। इस यूनिट की स्थापना लेबर रूम वाले फ्लोर पर ही की जाएगी। ताकि, आवश्यकता पड़ने पर प्रसव के बाद महिला को उसमें रखा जा सकेगा।
तत्काल शुरु होगा इलाज
सीएमओ डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि हाइ डिपेंडेंसी यूनिट में मरीज के आते ही तत्काल उपचार शुरू हो जाता है। मरीज को आवश्यकता पड़ने पर बेड पर ही सारी सुविधाएं मिलेंगी। उसके स्वजन को अन्य विभाग तक जाना नहीं पड़ेगा। हर बेड पर मानीटर और वाइपेप मशीन लगी होगी। इस यूनिट में सेंट्रल मानीटर सिस्टम लगा होता है। यह सभी बेड पर लगे मानीटरों को कनेक्ट करेगा। इसका एक सेटअप इएमओ के पास होगा। इसमें मरीज के इलाज पर हर समय नजर रखी जा सकेगी। इसके लिए जल्द ही शासन से बजट की मांग की जाएगी।