Sunday, January 26, 2025

Hapur यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ओमेगा 1, ग्रेटर नोएडा और आईएमए, हापुड़ द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा 1, ग्रेटर नोएडा ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), हापुड़ के सहयोग से एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और नवाचारों के बारे में जानकारी साझा करना था। यह सत्र हापुड़ के जिमखाना रेलवे रोड पर आयोजित किया गया, जिसमें कई प्रतिष्ठित डॉक्टरों और आईएमए के वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया।

चिकित्सकों ने विचार साझा किए (Hapur)

कार्यक्रम का उद्घाटन आईएमए हापुड़ के अध्यक्ष डॉ. मनोज जैन, सचिव डॉ. गौरव मित्तल, वैज्ञानिक सचिव – डॉ. पालकी नारंग और कोषाध्यक्ष – डॉ. रेनू बंसल की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा 1, ग्रेटर नोएडा के, जीआई ऑन्कोलॉजी रोबोटिक एवं लैप्रोस्कोपिक जीआई सर्जरी विभाग के निदेशक एवं एचओडी, डॉ. नीरज चौधरी, न्यूरोइंटरवेंशन विभाग के ग्रुप निदेशक और न्यूरोसर्जरी विभाग के निदेशक एवं एचओडी डॉ. सुमित गोयल और किडनी प्रत्यारोपण एवं रोबोटिक सर्जरी विभाग केवरिष्ठ सलाहकार डॉ. विपिन सिसोदिया भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा 1, ग्रेटर नोएडा के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपने विचार साझा किए।

रोबोटिक तकनीकों के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला (Hapur)

डॉ यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा 1, ग्रेटर नोएडा के, जीआई ऑन्कोलॉजी रोबोटिक एवं लैप्रोस्कोपिक जीआई सर्जरी विभाग के निदेशक एवं एचओडी, डॉ. नीरज चौधरी, ने जीआई कैंसर और इसके उपचार में रोबोटिक तकनीकों के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “जीआई कैंसर का शुरुआती चरण में पता लगाकर और रोबोटिक सर्जरी का उपयोग करके मरीजों को बेहतर परिणाम दिए जा सकते हैं। यह तकनीक न केवल सर्जरी को अधिक सटीक बनाती है, बल्कि मरीजों की रिकवरी को भी तेज करती है।”

नए शोध और तकनीकों पर चर्चा की (Hapur)

डॉ यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा 1, ग्रेटर नोएडा के, न्यूरोइंटरवेंशन विभाग के ग्रुप निदेशक और न्यूरोसर्जरी विभाग के निदेशक एवं एचओडी डॉ. सुमित गोयल, ने न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में हो रहे नए शोध और तकनीकों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “एडवांस न्यूरोसर्जरी तकनीक जैसे न्यूरोइंटरवेंशन ने जटिल मामलों में सर्जरी की आवश्यकता को कम कर दिया है। यह मरीजों को कम जोखिम और तेजी से ठीक होने का अवसर प्रदान करता है।”

रोबोटिक्स के उपयोग की जानकारी दी (Hapur)

डॉ यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा 1, ग्रेटर नोएडा के किडनी प्रत्यारोपण एवं रोबोटिक सर्जरी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. विपिन सिसोदियाने यूरोलॉजी में रोबोटिक्स के उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “यूरोलॉजी में रोबोटिक्स ने पारंपरिक प्रक्रियाओं को अत्यधिक सटीक और कम जटिल बना दिया है। यह तकनीक कैंसर और किडनी ट्रांसप्लांट जैसे मामलों में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है।”

क्या बोले आईएमए के अध्यक्ष (Hapur)

आईएमए हापुड़ के अध्यक्ष डॉ. मनोज जैन ने कहा, “इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चिकित्सा समुदाय को एक साथ लाने और स्वास्थ्य सेवा में हो रहे विकास को समझने का अवसर प्रदान करते हैं। रोबोटिक सर्जरी और न्यूरोइंटरवेंशन जैसी तकनीकें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच चिकित्सा सेवाओं की खाई को पाटने में मदद कर सकती हैं।”

स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक उन्नत और प्रभावी बनाया जा सके (Hapur)

यथार्थ हॉस्पिटल और आईएमए हापुड़ के इस सहयोगात्मक प्रयास को स्थानीय चिकित्सा समुदाय से अत्यधिक सराहना मिली। इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक उन्नत और प्रभावी बनाया जा सके।

Hapur यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ओमेगा 1, ग्रेटर नोएडा और आईएमए, हापुड़ द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles