Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चांदनेर के पास 30 दिसंबर की रात चार बाइक सवार बदमाशों ने एक पनीर की गाड़ी को लूट लिया था। इस दौरान बदमाश चालक को वहीं फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में फरार चल रहे एक बदमाश पर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बहादुरगढ़ थाना सदरपुर का रहने वाला कुलदीप तोमर पिकअप गाड़ी से बुलंदशहर के स्याना कोतवाली के बनभोरा गांव से पनीर लेकर दिल्ली सप्लाई करता था। प्रतिदिन की तरह वह 30 दिसंबर 2024 की रात्रि जैसे ही चांदनेर गांव के पास पहुंचा तो चार बदमाशों ने बाइक लगाकर पनीर से भरी पिकअप गाड़ी को रोक लिया तथा चालक को डरा धमकाकर वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गए। इस बीच चालक ने चांदनेर पहुंचकर ग्रामीणों के माध्यम से पुलिस को सूचना दी।
मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार (Hapur)
पुलिस ने बदमाशों को पलवाडा रोड पर घेर लिया। अपने को घिरा देख बदमाश गाड़ी छोड़कर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश की टांग में गोली लगी, जबिक दूसरे को दबोच लिया गया। घायल बदमाश ने अपना नाम बुलंदशहर के स्याना कोतवाली के भैसोडा गांव का रहने वाला राहुल बताया था। वहीं दूसरे साथी ने अपना नाम पता स्याना के मोहल्ला शिवपुरी कालोनी का रहने वाला श्रवण था।
एसपी ने इनाम किया घोषित (Hapur)
इस घटना में फरार हुए बहादुरगढ़ के गांव पसवाडा हाल पता चांदनेर निवासी कुलदीप एवं स्याना के चांदपुर चुंगी निवासी अनमोल त्यागी उर्फ अमृत फरार हो गए थे। एसपी ने फरार बदमाश अनमोल त्यागी उर्फ अमृत पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने अपील की है कि अगर फरार आरोपी अमनोल त्यागी कहीं दिखाई दें तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए। सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।

