Khabarwala 24 News Hapur: Hapur एलायंस क्लब क्रिस्टल ने हितकारी रेस्टोरेंट में परिवार सहित धूमधाम से करवाचौथ ओर दीपावली महोत्सव मनाया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
अलका चिटकारा बनी करवाचौथ क्विन (Hapur)
कार्यक्रम का मुख्य अतिथि तहसीलदार प्रवीन कुमार ओर लोनी (गाजियाबाद)के तहसील दार जयप्रकाश सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चो ने डांस परफॉर्मेंस दी जिसमे मेहुल गुप्ता ने गणेश वंदना पर, अर्हम जैन ने राम आएंगे पर, आशी जैन , अनुष्का अग्रवाल,इशिका वर्मा,आराध्या वर्मा ,पाखी ,नितिका अग्रवाल ने गानों पर डांस कर सबका मन मोह लिया। करवाचौथ क्विन अलका चिटकारा को चुना गया। बच्चो ओर महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के गेम्स खेले ओर आकर्षक उपहार जीते।
अतिथियों का किया स्वागत (Hapur)
मुख्य अतिथि तहसीलदार हापुड प्रवीन कुमार ओर तहसीलदार लोनी जयप्रकाश ने क्लब के सभी सदस्यों को सपरिवार दीपावली की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही क्लब के अध्यक्ष रवि मोहन गर्ग, सचिव योगेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल,चेयरमैन धीरज गर्ग, पीआरओ सचिन अग्रवाल ने मिलकर मुख्य अतिथियों का स्वागत कर दीपावली की शुभकामनाएं दी।
आभार व्यक्त किया (Hapur)
क्लब के अध्यक्ष रवि मोहन गर्ग, सचिव योगेन्द्र अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी मिलजुलकर त्योहार मनाएं।
यह रहे मौजूद (Hapur)
कार्यक्रम में एलायंस क्लब के रवि मोहन गर्ग,योगेन्द्र अग्रवाल,कपिल अग्रवाल, धीरज गर्ग, सचिन अग्रवाल, दीपक गर्ग (एडवोकेट), गौरव अग्रवाल, सर्वेश गोयल,मनीष गोयल,भगवंत गोयल,विश्वास गोयल,राजेश वर्मा, आरजी दिवाकर, रविन्द्र सिंहल, योगेश गर्ग,मुकेश अग्रवाल, दीपक गर्ग, सचिन गोयल, अतुल अग्रवाल, राहुल गुप्ता, सप्रेम चिटकारा, अरुण मित्तल, पंकज कंसल, पुलकित जैन, राहुल गुप्ता, नवीन जैन आदि क्लब के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।