Sunday, January 26, 2025

Hapur ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दोस्तों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट;दो गिरफ्तार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी के ब्रजघाट में श्मशान घाट में 26 नवंबर को मिले शव के मामले में जांच करते हुए गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मृतक के दोस्त ही हत्यारे निकले। आरोपी ने अपने घर बुलाकर गला दबाकर व कुल्हाड़ी से वारकर मौत के घाट उतार दिया और शव को श्मशान घाट में फेंक दिया था । पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ में जुटी हैं।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि 26 नवबर को ब्रजघाट के श्मशान घाट में एक अज्ञात शव मिला था। शव की शिनाख्त 28 वर्षीय सोनू ब्रजघाट निवासी के रूप में हुई। जिस पर मृतक की मां सुमन ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज कराया। इस गंभीर मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया।

टीम ने घटनास्थल के आसपास इलाके में सीसीटीवी फुटेज चैक कर व मुखबिरान व तकनीकी सहायता से ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया।मृतक सोनू शर्मा 25 नवंबर को घर से लापता हो गया था। जिसकी एक बाजु पर ब्राह्मण शब्द गूथा होने के साथ ही शरीर पर धारदार हथियार के निशान थें। पुलिस नें मृतक की शिनाख्त अमरोहा जनपद के हसनपुर क्षेत्र निवासी सोनू शर्मा के रूप में की थीं।

हत्या की बनाई योजना (Hapur)

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अन्नू ने पूछताछ करने पर बताया कि सोनू शर्मा का मेरे घर आना जाना था, इसी दौरान सोनू शर्मा का मेरी पत्नि के साथ प्रेम प्रसंग हो गया था, सोनू शर्मा ने उसकी पत्नि से कहा कि यदि तुम मेरे साथ रहना चाहो तो मैं अन्नू को जान से मार दूगां और तुम्हे पूरा खर्चा दूगां, यह बात उसे उसकी पत्नि ने बताई जिसकी उसको जानकारी हुई तो उसने अपने दोस्त राजपाल उर्फ राजू के साथ मिलकर सोनू की हत्या करने की योजना बनाई।

Hapur
Hapur

शव छुपाकर हो गए थे फरार (Hapur)

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उन तीनों ने दण्डी गौशाला मे बैठकर शराब का सेवन किया तथा नशा होने पर राजू ने सोनू को बातों में लगाकर रखा और आरोपी ने कमरे मे रखी कुल्हाडी से सोनू के सिर मे वार कर हत्या कर दी तथा सोनू शर्मा के शव को गौशाला की गोबर वाली बुग्गी मे छिपाकर वन विभाग के जंगल मे फेंक दिया था। उसके पास से जो मोबाईल बरामद हुए हैं

उसमे एक उसका है तथा दूसरा पवन पुत्र राजेन्द्र निवासी यादव चौक गाडी चौखण्डी थाना फेस 3 जनपद गौतमबुद्धनगर के नाम के व्यक्ति का है जिसको सोनू शर्मा ने अपने साथी गौतम पुत्र मुनेन्द्र शर्मा निवासी दरियापुर थाना गजरौला जनपद अमरोहा के साथ मिलकर कुछ दिन पहले हत्या उसके शव को थाना गजरौला क्षेत्र गंगा पार बन्दे के पास पानी मे फैंक दिया था और उसकी मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस व एक मोबाईल लेकर आ गया था।

आरोपियों से यह सामान हुआ बरामद (Hapur)

एसपी विनीत भटनागर नें बताया की हत्या आरोपियों नें अपना नाम अन्नू वाल्मीकि पुत्र रामदास निवासी ग्राम सिसोना थाना बहजोंई जनपद संभल,हाल पता दंडी स्वामी वाली गौशाला कस्बा ब्रजघाट और राजपाल उर्फ़ राजू पुत्र जसमाल निवासी ग्राम सुतारी खुर्द थाना सैद नगली जनपद अमरोहा, हाल पता अरुण वकील की धर्मशाला कस्बा ब्रजघाट बताया हैं। आरोपियों से एक कुल्हाड़ी(आला कत्ल), घटना में प्रयुक्त पल्ली, बुग्गी, दो मोबाइल फोन, बाईक को बरामद किया हैं।दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा हैं।

Hapur ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दोस्तों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट;दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles