Khabarwala 24 News Pilkhuwa(Hapur): Hapur जनपद की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित अस्पताल में कार सवार लोग एक युवक को लेकर पहुंचे , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त कराकर परिजन को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जनपद के थाना बहादुरगढ़ के आलमनगर निवासी अनुज गुरुग्राम में नौकरी करता था। शुक्रवार की रात कुछ कार सवार लोग उसे अस्पताल में लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद कार सवार मौके से चले गए। बताया गया कि कार सवार को युवक राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर सड़क पर पड़ा मिली था। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के पास से मिले अभिलेखों से शिनाख्त कराकर परिजन को सूचना दी।
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur)
अनुज की मौत की सूचना मिलने से परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आनन फानन में परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण पता चल सकेगा।