Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Yoga Camp भारत विकास परिषद की शाखा सृजन हापुड़ के द्वारा तीन दिवसीय योगा शिविर के समापन दिवस पर रेलवे पार्क में आकर सभी ने योग किया। जिसमें योग टीचर कुमकुम ने योग की नई क्रियाओं को कराकर स्वस्थ लाभ के बारे में बताया। शिविर में आज भी सदस्यों की काफी संख्या रही तथा शहर के गणमान्य लोग ने भी शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य का लाभ उठाया।
पीएम मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय रूप से ख्याति दिलाई (Hapur Yoga Camp)
शिविर के समापन पर प्रांतीय सयोंजक पर्यावरण सौरभ अग्रवाल ने बताया कि योग प्राचीन काल से हमारे ऋषि – मुनियों के द्वारा किया जाता है लेकिन पिछले दशक से हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा योग को अंतरराष्ट्रीय रूप से ख्याति दिलाई है। परिषद के कोषाध्यक्ष एवं शिविर के सयोंजक पंकज कंसल ने कहा कि आने वाली 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है कृप्या सभी उस दिन योग करके स्वास्थ्य का लाभ जरूर ले।
सम्मानित किया (Hapur Yoga Camp)
शिविर में परिवर्तन शाखा हापुड़ से अनिल बाजपेयी, एवं ललित गोयल की गरिमामय उपस्थिति रही। शिविर के समापन पर सृजन शाखा के सचिव सचिन कुमार अग्रवाल द्वारा योगा टीचर को पटका पहनकर और लिफाफा देकर सम्मनित किया गया और सभी उपस्थित सदस्यों ने उनके योग सिखाने की प्रशंसा तालियां बजा कर की।
यह रहे मौजूद
शिविर को सफल बनाने में सृजन शाखा के अध्यक्ष- आशीष मित्तल, सचिव – सचिन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष – पंकज कंसल (चावल वालो), अजय बंसल (प्रांतीय सयोंजक), सौरभ अग्रवाल (प्रांतीय सयोंजक), भुवन जैन, अक्षत अग्रवाल सहित शहर के बहुत से गणमान्य लोगों का सहयोग रहा।