Khabarwala 24 News Pilkhuwa(Hapur): कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के भाई ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
मृतका के भाई विपिन ने बताया कि काजल की शादी नौ वर्ष पूर्व मोहल्ला अशोक नगर की शेर वाली गली के दीपक के साथ हुई थी। शादी के कुछ साल बाद दीपक छोटी छोटी बातों पर बहन के साथ मारपीट करता था। भाई ने बताया कि शनिवार शाम को काजल ने एक वीडियो अपने भाई को भी भेजा था जिसमें उसने मारपीट के निशान दिखाई थे।
रविवार की ढेर शाम विपिन को फोन आया की काजल काजल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराई गई है। उसके बाद ही वह यहां पहुंचे हैं । काजल के घर पहुंचने पर पता चला कि अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur)
इस मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।