Khabarwala 24 News Hapur: (तुषार जैन) Hapur नगर के गढ़ रोड पर स्थित शंकर गंज में श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन समोशरण मन्दिर की वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए बुधवार को प्रातःकाल कसेरठ बाजार में स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से शकंर गंज जैन मंदिर ले जाया गया।
जैन धर्म के 23वे तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमाओ को श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से बाजार बजाजा, छोटी बड़ी मंडी पाटिया,सर्राफा बाजार, चंडी रोड, पक्का बाग चौराहा होते हुए गढ रोड के शकंर गंज जैन मंदिर ले जाया गया। बैडबाजे वाले धार्मिक भजन बजा रहे थे।
महिला श्रद्धालुओं ने लिया भाग (Hapur)
महिलाएं पीला परिधान पहनकर रथ के आगे सिर पर घट रखकर चल रही थी। भारी सख्याॅ मे जैन भक्त शोभायात्रा मे ‘ अहिंसा परमो धर्म: ‘ भगवान महावीर स्वामी की जय ‘ भगवान पार्श्वनाथ की जय ‘ भगवान महावीर स्वामी का संदेश ‘ जियो और जीने दो ‘ के नारे लगाते हुए चल रहे थे, मार्ग मे जैन परिवारो ने भगवान जी का रथ अपने आवास पर पहुंचने पर थाली मे दीपक प्रज्ज्वलित कर आरती, की।
सभी आयोजनो को भव्य, दिव्य बनाना है (Hapur)
शंकर गंज श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन समोशरण मन्दिर पहुंचने पर भगवान जी की प्रतिमाओ का पूजन कर वेदी का शुद्धिकरण किया गया। अशोक नगर (मध्य प्रदेश) से आए प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी प्रदीप भैय्याजी ने जैन विधि विधान द्वारा पूजन अर्चना कराई ।
आचार्य विधासागर जी महाराज की शिष्या बाल ब्रह्मचारिणी जैन साध्वी सविता दीदी ने कहा कि वेदी प्रतिष्ठा और भगवान जी को वेदी पर विराजमान करने का पुण्य अनेकानेक गुणा है, कोई भी जैन परिवार इस पुण्य से वंचित न रहने पाये। हमे वेदी प्रतिष्ठा के सभी आयोजनो को भव्य, दिव्य बनाना है तथा उत्साहपूर्वक सभी आयोजनो मे भाग लेना है, ऐसा परम सौभाग्य का समय कभी कभी ही जीवन मे प्राप्त होता है।
जैन धर्म मे 24 तीर्थकर हुए हैं उन्होंने घोर तप साधना कर मनुष्य को कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया है, भगवान पार्श्वनाथ जैन धर्म के 23वे तीर्थकर हैं।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एंव पुलकित जैन, महामंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, संरक्षक सुधीर जैन, प्रमोद जैन, इन्जीनियर सतीश कुमार जैन, मंत्री आकाश जैन,विकास जैन, मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, अर्चित जैन, राजीव जैन, सुशील जैन, विकास जैन, राकेश जैन, संदीप जैन, अंकुर जैन, आर के जैन, बिजेंद्र जैन,अनिल जैन क्राकरी वाले, महिला जैन समाज की अध्यक्षा रेणुका जैन, कोषाध्यक्ष रेखा जैन, सरोज जैन, बबीता जैन, प्रभा जैन, भावना जैन,निशा जैन, वन्दना जैन, सपना जैन, सुषमा जैन, कृष्णा जैन, मंजू जैन, मगन जैन, बीनू जैन,गरिमा जैन मीडिया प्रभारी तुषार जैन सहित बड़ी संख्या मे जैन भक्त उपस्थित थे।