Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद की थाना हापुड़ देहात पुलि ने विद्युत तार चोरों करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी के चार और छोटा हाथी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं विद्युत तार चोरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में पुलिस की टीम धनौरा कट के पास संदिग्ध वाहन और लोगों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक संदिग्ध छोटा हाथी आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेराबंद करते हुए छोटा हाथी को कब्जे में लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि वह विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं,जिनके बारे में जांच की जा रही है।
कौन हैं पक़ड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अब्दुल पुत्र लतीफ निवासी ग्राम बरमपुर थाना डिवरुआ जनपद सिद्धार्थनगर व हाल पता सोनिया विहार थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद और इरशाद पुत्र हफीज उल्लाह निवासी वनटिकरा भानपुर थाना सोनहा जनपद बस्ती व हाल पता- सोनिया विहार तीसरा पुस्ता गली नम्बर 04 दिल्ली है।
आरोपियों से यह किया बरामद (Hapur)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से करीब 50 बन्डल विद्युत तार (वजन करीब 11 कुन्तल और घटना में प्रयुक्त गाड़ी (छोटा हाथी) बरामद किया गया है।