खबरवाला24 न्यूज, हापुड़ : कोरोना और 12 जानलेवा बीमारियों की वैक्सीन के रखरखाव में हापुड़ जिला प्रदेश के टाप थ्री जिलों में शामिल हो गया है। अक्टूबर माह में प्रदेश सरकार की ओर से वैक्सीन के रखरखाव का हर जिले में सर्वे कराया था। जिले में दो दिन टीम ने कोल्ड चेन की व्यवस्थाओं को परखा था। अब इसकी रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें हापुड़ को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। पहले स्थान पर लखनऊ, दूसरे पर बाराबंकी शामिल हैं।
नवजात और बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाता है। टीके बहुत नाजुक जैविक पदार्थ है जो धीरे धीरे कमजोर होते जाते है। रोगों को रोकने की उनकी क्षमता कम होती जाती है। यह कमजोर होने की प्रकिया तब बहुत तेज हो जाती है। जब टीकों का तापमान बताई गई सीमा को पार कर जाता है।
यदि टीकों को उचित तापमान पर रखा जाए तो उनकी क्षमता लंबे समय तक बनी रहती है। इन्हीं कारणों से टीकों को निर्धारित समय सीमा मे निश्चित रूप से प्रयोग किया जाता है। इसके लिए जिलों में कोल्ड वैक्सीन चेन प्रणाली बनाई जाती है।
जिले में कुल नौ स्थानों पर आइसलाइन और वैक्सीन कैरियर की व्यवस्था की गई है। जहां पर काली खांसी, टीबी, गलघोंटू, टिटनेस, पोलियो, निमोनिया, दिमागी बुखार, खसरा, रूबेला, दस्त रोटावायरस, डिप्थीरिया, हेपेटाइटिस-बी से बचाव के टीके रखने की व्यवस्था मौजूद है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार के निर्देश पर कोल्ड चेन में रखी जाने वाली वैक्सीन के रखरखाव को लेकर सर्वे किया जाता है। सर्वे में किस प्रकार वैक्सीन को रखा, उनकी एक्सपायरी तिथि, उनकी उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी की जाती है। अक्टूबर माह में एक टीम ने दो दिन जिले में ठहरकर टीकाकरण की व्यवस्थाओं के बारे में जांच-पड़ताल की थी। अब सर्वे के दौरान की रैकिंग जारी की गई है।
दो से आठ डिग्री तक रहना चाहिए तापमान
यूनिसेफ से जुड़े फिरोज ने बताया कि कोल्ड चेन के लिए आइसलाइन रिफ्रिजरेटर और वैक्सीन कैरियर का तापमान सुरक्षित रखने के लिए दो से आठ डिग्री तक तापमान रहना चाहिए। यह स्वास्थ्य विभाग को मिलने वाली वैक्सीन के निर्माता से लेकर बच्चों तक देने के लिए निर्धारित किया जाता है।
जिले में कहां-कहां बनी हैं कोल्ड चैन
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रजघाट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलाना
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपनावत
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखुवा
क्या कहते हैं मुख्य चिकित्साधिकारी
12 जानलेवा बीमारियों के साथ साथ कोरोना की वैक्सीन रखने में जिला प्रदेश के टाप थ्री में शामिल हुआ है। बीते दिनों डब्लूएचओ की टीम ने आकर यहां पर वैक्सीन के रखरखाव के बारे में जानकारी की थी। जिसमें कार्य अच्छा पाया गया। आगे भी जिला इस प्रकार से काम करता रहेगा। डाक्टर सुनील कुमार त्यागी, मुख्य चिकित्साधिकारी