Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। चोरों ने गांव अचपल गढ़ी में निर्माणधीन मकान को अपना निशाना बनाया। चोर देर रात मकान से हजारों रूपये का माल चोरी कर मौके से फरार हो गए।पीड़ित नें घटना की सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गईं है।
पुलिस को चोरी की सूचना (Hapur)
जानकारी के अनुसार, गांव अचपल गढ़ी निवासी सतीश यादव नें बताया की गांव में ही वह अपने मकान का निर्माण कार्य करा रहें है। मंगलवार की शाम को वह निर्माणधीन मकान से घर गए थें।बुधवार की सुबह ज़ब वह निर्माणधीन मकान पर पहुँचे तो देखा कि अज्ञात चोरों नें उनके निर्माणधीन मकान से करीब तीन कुंतल सरिया, जनरेटर का डायनेमो सबमर्सिबल का स्टाटर व अन्य सामान चोरी कर ले गए। जिसके बाद चोरी की सूचना पुलिस को दी गईं।
पुलिस ने जांच की शुरू (Hapur)
इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान का कहना है कि, पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच के निर्देश दिए गए है और चोरी की घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा