Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के कोतवाली सदर क्षेत्र में हाई स्पीड बाइक पर सवार दो युवकों द्वारा स्टंट करने का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ। जिसमें हाईस्पीड बाइक पर युवक स्टंट कर रहा है। युवक बाइक का अगला पहिया कई फुट ऊंचा उठा देता है। वीडियो के अंत में बाइक सवारों के फोटो भी दिख रहे हैं। बता दें कि आए दिन स्टंट के वीडियो वायरल हो रहे हैं, पुलिस चालान भी कर रही है, लेकिन स्टंट करने वाले मानने के लिए तैयार नहीं है। उन्हें खुद के साथ साथ दूसरों की भी जान की चिन्ता नहीं है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।