Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कालेज की श्री शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। मंगलवार को मुख्य और सह चुनाव अधिकारी ने 1038 सदस्यों की सूची प्रकाशित कर दी। इस चुनाव को लेकर मतदान 13 अप्रैल और मतगणना 14 अप्रैल को होगी।
प्रतिष्ठा वाला चुनाव (Hapur)
श्री शिक्षा प्रसार समिति का चुनाव शहर में प्रतिष्ठा का चुनाव माना जाता है। जिसमें जीत हासिल करने के लिए भावी प्रत्याशी अपने गुटों को तैयार करने में दिन रात लगे हुए हैं।
शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव में प्रधान, उप प्रधान, मंत्री, उपमंत्री, ऑडिटर, प्रबंधक, उप प्रबंधक, कोषाध्यक्ष पद के साथ ही डिग्री कॉलेज की 8 सदस्य वाली कमेटी, इंटर कॉलेज के पांच सदस्य वाली कमेटी, शिक्षा प्रसाद समिति के 27 सदस्य वाली कमेटी का चुनाव होगा। इस चुनाव में 1038 सदस्य विभिन्न पदों पर खड़े होने वाले प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।
क्या है श्री शिक्षा प्रसार समिति का चुनाव कार्यक्रम (Hapur)
12 मार्च-मतदाता सूची पर आपत्तियां प्राप्त, 17 मार्च-प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण,18 से 19 मार्च-नामांकन पत्रों का वितरण, 22 से 23 मार्च-नामांकन पत्र जमा करने की तिथि, 24 मार्च-नामांकन पत्रों पर आपत्तियों की प्राप्ति, 25 मार्च-नामांकन पत्रों की वैधता की जांच एवं आपत्तियों का निस्तारण, प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन, 26 मार्च-प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी, 27 मार्च-प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन, 13 अप्रैल को मतदान,14 अप्रैल को मतगणना व परिणामों की घोषित किया जाएगा।
चुनाव अधिकारी क्या कहते हैं (Hapur)
श्री शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन मंगलवार को कर दिया गया है। बुधवार से आपत्तियां दर्ज करायी जा सकेंगी। तय कार्यक्रम के अनुसार चुनाव संपन्न कराया जाएगा। चुनाव को लेकर आवश्यक सभी तैयारी समय से पूरी कर ली जाएगी। प्रोफेसर नवीन चंद्र, मुख्य चुनाव अधिकारी।


