Khabarwala 24 News Hapur: Hapurअखिल भारतीय युवा वैश्य महा सम्मेलन द्वारा श्री चंडी मंदिर सेवा ग्रुप को श्री चंडी मंदिर चुनाव में पूर्ण समर्थन दिए जाने का ऐलान किया गया।
जन अपेक्षा पर खरे उतरेंगे(Hapur)
रेलवे रोड स्थित एक होटल में आयोजित वैश्य महा सम्मेलन की बैठक में श्री चंडी मंदिर सेवा ग्रुप के पदाधिकारियों का स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर प्रधान पद प्रत्याशी संजय गुप्ता ने कहा कि उनकी टीम बहुमत से जीते वो ऐसी आशा मतदाताओं से करते हैं। यदि उनकी टीम को जीत मिली तो वो जन अपेक्षा पर खरा उतरेंगे।
जन जन को लाभ मिलेगा (Hapur)
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल ने कहा कि प्रधान पद के प्रत्याशी संजय गुप्ता और उनकी टीम का विजय स्पष्ट और परदर्शी है। चंडी महारानी के नाम पर कन्या विद्यालय खोलने व नगर की जनता के लिए मेडिकल कैंप आयोजित करने की उनकी घोषणाएं सही मायने में बहुत अच्छी हैं। इससे जन जन का लाभ होगा।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन युवा जिलाध्यक्ष सचिन सर्राफ, मोहित सुरुचि, राहुल बंसल, व्यापारी नेता संजय अग्रवाल, अनुज गोयल, प्रिंस, करुण कंसल, मोहित बंसल आदि उपस्थित रहे।