Khabarwala 24 News Hapur: Hapur संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के नेतृत्व में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। शोभायात्रा के स्वागत के लिए जिला योजना समिति के सदस्य और सभासद आदित्य सूद ने विधायक विजयपाल आढ़ती को चांदी का मुकुट पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर शोभायात्रा में शामिल लोगों का उत्साह और भक्ति देखते ही बन रही थी।
झांकी आकर्षण का केंद्र रही
शोभायात्रा का आयोजन बाबा साहब के विचारों और उनके योगदान को याद करने के उद्देश्य से किया गया था। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में बाबा साहब के चित्रों और संदेशों को प्रदर्शित करने वाली झांकियां भी शामिल थीं, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं।
विधायक ने किया आह्वान
विधायक विजयपाल आढ़ती ने भी बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने और समाज में समानता के लिए कार्य करने का आह्वान किया।सभासद आदित्य सूद ने कहा कि बाबा साहब ने भारत के संविधान के माध्यम से समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का संदेश दिया, जो आज भी प्रासंगिक है। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर और माल्यार्पण कर अपना सम्मान व्यक्त किया।
यह रहे मौजूद
स्वागत समारोह में राजीव अग्रवाल, भगत सिंह, शुद्ध प्रकाश लोहट, जयप्रकाश, जितेंद्र मास्टर, जुगल किशोर, कल्लू बौथ, दिनेश चौहान, कुलदीप भारती, सुमित पर्चा, मोनू बजरंग (सभासद), विशाल ऊंटवाल, संजीव चौटाला (सभासद), संदीप कुमार (सभासद), शशांक (सभासद), राजीव चौधरी, शौकी, रविंद्र, ललित बेनीवाल, सावन, योगेश, दीपक चंद्रा, मोनू कांत, सुभाष चौहान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

