Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में यातायात एवं सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ मेरठ रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने किया। यातायात नियमों के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।
इन्होंने किया कार्यक्रम का शुभारंभ (Hapur)
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर , कार्यक्रम की नोडल अधिकारी व सीओ ट्रैफिक स्तुति सिंह, एआरएम रोडवेज आर सिंह चौधरी , एआरटीओ रमेश कुमार चौबे , यातायात निरीक्षक उपदेश यादव तथा दीवान पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य शुभ्रा अवस्थी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ वंदना वशिष्ठ द्वारा किया गया।
यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक (Hapur)
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि सड़क सुरक्षा के मानकों का पालन करने के पांच आवश्यक स्तंभ है शिक्षा ,प्रवर्तन ,अभियांत्रिकी, आपातकालीन देखभाल व पर्यावरण इन पहलुओं को दृष्टिगत करते हुए सड़क दुर्घटना को कम किया जा सकता है। सीओ ट्रैफिक स्तुति सिंह ने कहा कि हम सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर व हेलमेट का प्रयोग कर सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या के प्रतिशत में कमी कर सकते हैं।
निर्धारित गति से चलाएं वाहन (Hapur)
प्रधानाचार्य शुभ्रा अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर की संख्या कम करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है ।एआरएम रोडवेज आर सिंह चौधरी ने कहा कि निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन ना चलाएं व प्रेशर हॉर्न का प्रयोग न करें ।एआरटीओ रमेश कुमार चौबे ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें, तेज गति से वहां ना चलाएं जितनी भी जल्दी हो संयम व धीरज का परिचय दें।
वाहन चलाते समय बरते सावधानी (Hapur)
यातायात निरीक्षक उपदेश यादव ने कहा की यातायात जीवन सुरक्षा की दृष्टि से एक नियमबद्ध प्रक्रिया है ताकि किसी भी शहर को सुव्यवस्थित किया जा सके। यदि हम छोटी-छोटी सी बातों को ध्यान में रखें तो दुर्घटना से बचा जा सकता है।