Khabarwala 24 News Hapur: Hapur राष्ट्रीय समुद्री तैराकी प्रतियोगिता में हापुड़ की तैराक रिया वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कास्य पदक जीत कर जनपद का नाम देशभर में रोशन किया है।
पोरबंदर गुजरात में आयोजित हुई प्रतियोगिता (Hapur)
रिया ने पोरबंदर गुजरात में आयोजित एक किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में समुद्री लहरों को चुनौती देते हुए अपने उत्कृट तैराकी कौशल से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता के दौरान रिया ने न केवल अपने प्रतिस्पर्धियों को चुनौती दी बाल्कि प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस का भी मान बढ़ाया है।
लहरों से लड़ना बहुत कठिन था (Hapur)
रिया ने कहा,लहरों से लड़ना बहुत कठिन था। मेरी यह सफलता कड़ी मेहनत का परिणाम है और यह पदक मेरे सभी प्रशिक्षकों और समर्थकों के लिए है। उनकी इस सफलता ने युवा तैराकों को प्रेरित किया है। आगामी प्रतियोगिताओं में रिया से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
इन्होंने दी बधाई (Hapur)
रिया को बधाई देने वाले मे रामानंद राय, बनर्जी भारती ,डॉ आनंद, पंकज अग्रवाल, डॉ विक्रांत बंसल ,राजेश्वरी वर्मा , रामौतार वर्मा , कुक्कू वर्मा , अंकित वर्मा आदि रहे।